करौली में घर के बाहर से गायब कर देता था मोटरसाइकिल, पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1327128

करौली में घर के बाहर से गायब कर देता था मोटरसाइकिल, पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार

26 अगस्त को राजाराम ने एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें घर के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी होने की बात कही गई थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसे न्यायालय मे पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

करौली में घर के बाहर से गायब कर देता था मोटरसाइकिल, पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार

Karauli. करौली कोतवाली बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को अपने एक साथी के साथ मिल कर चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया. करौली थाना अधिकारी दिनेश मीणा ने बताया कि एएसआई रामसिह, कांस्टेबल पंकज और रघुवीर को सूचना मिली थी. तीन बड़ क्षेत्र में एक मोटर बाइक चोर घूम रहा है. सूचना पर पुलिस पर पहुंची तो एक युवक भागने लगा. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो वह घबरा गया. 

पुलिस ने तीन बड़ के पास जगदम्बा मंदिर करौली से मोटरसाईकिल चोरी करने वाले आरोपी अभिषेक उर्फ एसपी मीना पुत्र भूरसिंह मीना निवासी रीठोली थाना सदर हिण्डौन को गिरफ्तार किया है.
थाना अधिकारी ने बताया कि 26 अगस्त को राजाराम पुत्र छीतरमल उम्र 33 साल निवासी तीन बड़ ने एफआईआर दर्ज कराई. एफआईआर में बताया कि वह घर के बाहर मोटरसाइकिल खड़ी कर चला गया. इतने में एक बदमाश अपने अन्य साथी के साथ मिलकर तीन बड़ जगदम्बा मंदिर करौली से एक मकान के सामने से मोटरसाईकिल को चोरी कर ले गए थे. अभिषेक उर्फ एसपी मीना को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ के आधार पर अन्य साथी को तलाश और चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद करने के प्रयास में जुटी है. कोतवाली थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसे न्यायालय मे पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है . गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपी की तलाश व चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करने के प्रयास में जुटी है.
Reporter- Ashish Chaturvedi

अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

ये भी पढ़ें- देश में युवाओं में नौकरी की चाहत बढ़ी, नौकरियां महज 7%, जबकि 93% लोग जुड़ें स्वरोजगार से - चंदेल

Trending news