Lok Sabha chunav 2024: बाड़मेर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा किचुनाव के गिले शिकवे भूलकर भाईचारे के साथ रहें.
Trending Photos
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजस्थान में बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदान करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने प्रेसवार्ता कर मतदाताओं का आभार जताया.
बेनीवाल ने कहा कि बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र की जागरूक जनता ने पूरे राजस्थान में सबसे ज्यादा इस संसदीय क्षेत्र का मतदान किया है. जो मजबूत लोकतंत्र का उदाहरण है. साथ ही उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मतदान समाप्त होने के बाद भी निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा लोगों के साथ मारपीट की जा रही है जो लोकतंत्र में शर्मनाक है.
साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव प्रचार में निर्दलीय प्रत्याशी ने लोगों को उकसाने व सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का पूरा प्रयास किया. उन्होंने कहा कि मैं बाड़मेर जैसलमेर की जनता से अपील करता हूं कि चुनाव संपन्न हो गए हैं और थार में सदियों से भाईचारे की मिसाल कायम है. अब चुनाव के गिले शिकवे भूलकर भाईचारे के साथ रहे. साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी से अपील करता हूं कि वह अपने समर्थकों के साथ समझाइश करें और भाईचारे को कायम रखने में सहयोग करें.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की माने तो 13 निर्वाचन क्षेत्रों में अनंतिम रूप से 64.6% मतदान हुआ है. हांलांकि ये आंकड़ा 2019 के मुकाबले कम है. साल 2019 की बात करें तो इन क्षेत्रों में 68.42% मतदान हुआ था. वहीं कोटा और बाड़मेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वर्ष 2019 की तुलना में मतदान प्रतिशत बढ़ा है.
2019 की बात करें तो कोटा में 70.22% मतदान हुआ था लेकिन इस बार कोटा में 71.42% मतदान हुआ है. बाड़मेर की बात करें तो 2019 में 73.3% मतदान हुआ था, इस बार इस क्षेत्र में 74.25% मतदान हुआ है.