Tonk Lok Sabha Chunav 2024:टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीट के लिए जिले में मतदान सुबह बजे शुरू हो गया है हालांकि सुबह की शुरुआती घंटे में मतदान गति काफी धीमी रही और सुबह 9 बजे तक 10.11 प्रतिषत मतदान हो सका.
Trending Photos
Tonk Lok Sabha Chunav 2024:टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीट के लिए जिले में मतदान सुबह बजे शुरू हो गया है हालांकि सुबह की शुरुआती घंटे में मतदान गति काफी धीमी रही और सुबह 9 बजे तक 10.11 प्रतिषत मतदान हो सका.
हालांकि जिला मुख्यालय पर कुछ मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से पहले ही मतदाता पहुंच गए ओर मतदाताओं की कतार लगी और बूथ पर शुरुआती वोट डालने वाले मतदाताओं से पौधरोपण भी करवाया गया इसके साथ ही अपनी जिन्दगी का पहला वोट डालने वाले नवोदित मतदाताओं में उत्साह दिखाई दिया.
टोंक जिला मुख्यालय समेत जिलेभर आज मतदान जारी है, क्योंकि सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र में 21 लाख से ज्यादा मतदाता आज कांग्रेस बीजेपी समेत अन्य पार्टी व निर्दलीय प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे आज सुबह से ही मतदान केदो पर मतदाताओं आना-जाना शुरू हो गया.
हालांकि शुरुआती घंटे में मतदान की जो गाती थी,वह काफी धीमी रही और टोंक जिले की बात करें तो 11 लाख से ज्यादा मतलब था है जो आज मतदान के लिए मतदान केंद्रो पर पहुंचेंगे.पहली बार वोट करने वाले मत नवोदित मतदाताओं का कहना है कि मतदान इसलिए भी जरूरी है कि वह इसके जरिए एक अच्छा जनप्रतिनती व सरकार चल सकते हैं.
जो देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है, बीजेपी जिलाध्यक्ष अजित सिंह मेहता ने अपने बेटे के साथ मतदान किया.इस दौरान लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान कर देश की प्रगति में भागीदार बनने की अपील की.मेहता ने पुरानी टोंक इलाके में अपने घर के पास बूथ पर वोट डाला.
वही मतदान प्रक्रिया भय मुक्त हो इसको लेकर सभी मतदान केदो पर पर्याप्त पुलिस जाता तैनात किया गया है इसके अलावा पुलिस अधिकारी नियमित ग्रस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं एसपी संजीव नैन घंटाघर चौराहा पहुंचे और नगरपरिषद कार्यालय में बने बूथ का जायजा लिया.
सुरक्षा जवानों को शांतिपूर्ण मतदान कराने के निर्देश देते हुए बताया कि जिलेभर में शांतिपूर्ण मतदान शुरू हुआ है, 5000 से ज्यादा पुलिस जवान और अधिकारी तैनात किए गए हैं.थानाधिकारी से लेकर सीओ और एएसपी मतदान केंद्रों की निगरानी कर रहे हैं. क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर सीआरपीएफ के जवानों सहित पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.किसी भी शिकायत और समस्या के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.
हम आप बता दें निर्धारित समय पर मॉक पोल करवाकर सुबह 7 बजे मतदान शुरु हो गया था, संसदीय क्षेत्र में टोंक जिले की चारों विधानसभाओं में कुल 1134 मतदान केंद्र हैं. इन पर 11 लाख 22 हजार 195 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 5 लाख 75 हजार 472 पुरुष एवं 5 लाख 46 हजार 718 महिला एवं 5 ट्रांसजेंडर मतदाता है.
मालपुरा विधानसभा में 287 मतदान केंद्रों पर 2 लाख 74 हजार 631 मतदाता अपना वोट डालेंगे. इनमें 1 लाख 40 हजार 169 पुरुष एवं 1 लाख 34 हजार 462 महिला मतदाता है. निवाई विधानसभा में 286 मतदान केंद्रों पर 2 लाख 86 हजार 750 मतदाता अपना वोट डालेंगे. इनमें 1 लाख 47 हजार 600 पुरुष एवं 1 लाख 39 हजार 150 महिला मतदाता है. इसी प्रकार टोंक विधानसभा में 258 मतदान केंद्रों पर 2 लाख 59 हजार 239 मतदाता अपना वोट डालेंगे.
इनमें 1 लाख 32 हजार 157 पुरुष एवं 1 लाख 27 हजार 78 महिला एवं 4 ट्रांसजेंडर मतदाता है. देवली-उनियारा विधानसभा में 303 मतदान केंद्रों पर 3 लाख 1 हजार 575 मतदाता अपना वोट डालेंगे. इनमें 1 लाख 55 हजार 546 पुरुष एवं 1 लाख 46 हजार 28 महिला मतदाता है.