Rajasthan Loksabha Election 2024: राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों को एक बार फिर फतह करने के मिशन में भाजपा जुट गई है. लोकसभा चुनाव में 15 से 16 नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है.
सतीश पूनिया जयपुर ग्रामीण सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के विधायक बनने के बाद यह सीट खाली हो गई है.
वहीं चूरू लोकसभा सीट से भी किसी नए चेहरे को मौका दिया जा सकता है, इसमें पैरालंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झांझरिया का नाम प्रमुखता से चल रहा है.
वहीं राजेंद्र राठौड़ भी प्रदेश के किसी सेफ सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. इसमें एक सीट राजसंमंद की भी है. जहां से दीया कुमारी सांसद थी, लेकिन अब वो प्रदेश की उपमुख्यमंत्री बन गई हैं.
वहीं चर्चा है कि जोधपुर, पाली, भरतपुर, बाड़मेर, कोटा, झालावाड़-बारां, चित्तौड़गढ़, बीकानेर और भीलवाड़ा सीट पर पार्टी फिर से पुराने चेहरों पर दांव खेल सकती है, इन सीटों से ही आने वाले कुछ सांसद दिल्ली में अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं, तो वहीं अन्य सीटों पर नए चेहरे उतारे जा सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़