Lok Sabha Chunav 2024:मतदान के बाद भी कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इन्दौरा को नहीं आराम,ओलावृष्टि की सूचना मिलते ही किसानों से लिया हाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2214662

Lok Sabha Chunav 2024:मतदान के बाद भी कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इन्दौरा को नहीं आराम,ओलावृष्टि की सूचना मिलते ही किसानों से लिया हाल

Lok Sabha Chunav 2024:लोकसभा चुनाव शुक्रवार को पूर्ण हो चुके है,मतदान के बाद प्रत्याशियों की तरफ से मतदान केंद्रों पर मतदान की रिपोर्ट के जोड़-घटाव के बाद अपनी-अपनी जीत को लेकर संतुष्ट हो गए हैं.

Sri Ganga Nagar News

Lok Sabha Chunav 2024:लोकसभा चुनाव शुक्रवार को पूर्ण हो चुके है,मतदान के बाद प्रत्याशियों की तरफ से मतदान केंद्रों पर मतदान की रिपोर्ट के जोड़-घटाव के बाद अपनी-अपनी जीत को लेकर संतुष्ट हो गए हैं. लोकसभा चुनावों में लगभग एक माह तक चुनावी कार्यक्रम सभाएं तथा जनसम्पर्क आदि की व्यस्ता के बाद शुक्रवार रात को चैन की सांस ली. 

जहां प्रतिदिन 24 घंटें में से लगभग 3 घंटें ही नींद ले पाते थे,वहीं शुक्रवार रात को लगभग 8 घंटें की नींद ली. शनिवार सुबह जहां एक तरफ कांग्रेस प्रत्याशी जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा सुबह की शुरुआत कार्यकर्ताओं से मेल मिलाप से शुरु हुई. 

कुछ ही देर बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायसिंहनगर क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि के बारे में चर्चा की तो रायसिंहनर विधायक सोहन नायक,पंचायत समिति प्रधान वीरेंद्र गोदारा के साथ किसानों के बीच पहुंचे और हुए ओलावृष्टि से हुए खराबी को लेकर किसानों से चर्चा की.किसानों को विश्वास दिलवाया कि हुए खराबी को लेकर नियमानुसार मुआवजा दिलावाया जाएगा. 

इसके बाद उक्त सभी खराब हुई फसल के अवशेषों को लेकर जिला कलेक्टर अवधेश मीणा से मिले और किसानों के लिए मुआवजे की मांग की. मतदान के बाद भी अगला दिन परिजनों के साथ नहीं बिता सके.

इस दौरान जिला प्रमुख और श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इन्दौरा परिवार के सदस्यों के बीच बैठकर उनसे खास बातचीत भी नहीं कर पाए. कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा शनिवार रात लगभग 10 बजे श्री गंगानगर में अपने निवास पर पहुंचे और उस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी सीमा इन्दौरा,बेटे युगांश और हेमांश व परिवार के अन्य सदस्यों के बीच बैठे.

जिला प्रमुख और कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इन्दौरा ने बताया कि मतदान के बाद शनिवार को उन्हें समर्थकों से मिलना था मगर रायसिंहनगर क्षेत्र में शुक्रवार को ओलावृष्टि हुई थी.

ओलावृष्टि होने के कारण वहां के किसानों को काफी नुकसान हुआ है इसलिए वह किसानों के हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए रायसिंहनगर विधानसभा के गांवो में दिनभर रहे और किसानों के नुकसान का जायजा लिया. 

उन्होंने कहा कि रविवार को वह अपने समर्थकों से मिलेंगे और परिवार के सदस्यों के साथ रहेंगे.कुलदीप इन्दौरा ने लोकसभा चुनाव को लेकर दावा किया है कि वह श्री गंगानगर लोकसभा क्षेत्र में जीत जरूर हासिल करेंगे.कुलदीप इन्दौरा की पत्नी सीमा इन्दौरा ने बताया कि शनिवार रात कुलदीप इन्दौरा के घर पर आने के बाद उनसे ढंग से बातचीत हो पाई है.

यह भी पढ़ें:Sawai madhopur News:रातभर परिजनों को करनी पड़ी शव की रखवाली,CHC बौंली में सुरक्षित नहीं है मृतकों के शव,जिम्मेदार कौन?

Trending news