मकराना: विधायक रूपाराम मुरावतिया ने 6 दिव्यांगों को वितरित की स्कूटी, कही ये बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1403983

मकराना: विधायक रूपाराम मुरावतिया ने 6 दिव्यांगों को वितरित की स्कूटी, कही ये बात

विधायक मुरावतिया ने विधायक कोष से दिव्यांग जनों को रोजगार हेतु आने जाने के लिए 6 स्कूटियों का वितरण किया है. 

6 दिव्यांगों को वितरित की स्कूटी

Makrana: राजस्थान के मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया ने गुरुवार को मकराना के बोरावड रोड स्थित विधायक कार्यालय में 6 दिव्यांगजनों को स्कूटी कार्यक्रम आयोजित कर वितरित की है. आपको बता दें कि मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया ने 6 दिव्यांगजनों को स्कूटी की चाबी सौंपी तो स्कूटी की चाबी पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे खिल उठे.

विधायक मुरावतिया ने विधायक कोष से दिव्यांग जनों को रोजगार हेतु आने जाने के लिए 6 स्कूटियों का वितरण किया है. विधायक मुरावतिया और अन्य जनप्रतिनिधियों ने जूसरिया निवासी जगदीश नेहरा, पूरणसिंह राठौड़ देवरी, मोहनराम गरवा झलामलिया, राजूराम थालौड़ लाडपुर, गोकुलदान चारण अमरसर, किशनलाल बावरी कालानाडा मकराना को स्कूटी की चाबी सौंपी गई.

इस अवसर पर विधायक मुरावतिया ने कहा कि हर वर्ग के साथ साथ दिव्यांगों के कल्याण और जरूरतमंदों के लिए कार्य कर रहे हैं, जिससे वह मुख्यधारा में शामिल होकर अपने सपने साकार कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि इस बात की मुझे बहुत खुशी है कि राजनीति के माध्यम से जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी लाने का अवसर मिला है. 

उन्होंने स्कूटी के साथ हेलमेट भी भेंट करते हुए सभी को हेलमेट नियमित रूप से पहनने का आग्रह करने के साथ इस स्कूटी का सदुपयोग करने की बात कही. इस अवसर पर विधायक मुरावतिया ने दिव्यांग जनों का मीठा मुंह करवा है और दिव्यांग जनों ने विधायक का आभार भी व्यक्त किया है.

इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य चरणसिंह बुगालिया, प्रेमप्रकाश मुरावतिया, रानीगांव सरपंच अन्नाराम रेगर, दोबड़ी कलां सरपंच दिलीप कुमार रेगर, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष रामनारायण शर्मा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य किसनाराम मेघवाल, अलतवा सरपंच भंवरलाल, दिव्यांग कल्याण विकास सेवा समिति के अध्यक्ष अब्दुल हमीद चौहान, सचिव शब्बीर हसन टांक, चेनाराम मुरावतिया, सुखाराम भामू, इंद्र बुल्डक सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे.

Reporter: Hanuman Tanwar

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ेंः 

Dhanteras 2022: धनतेरस पर करें धनिया से ये छोटा सा उपाय, पलट के रख देगी आपकी पूरी जिंदगी..

Trending news