नागौर पुलिस द्वारा ग्राम दुग्सताऊ में हुई हत्या के प्रकरण में तत्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल पांच अभियुक्त गिरफ्तार किए.
Trending Photos
Jayal: नागौर पुलिस द्वारा ग्राम दुग्सताऊ में हुई हत्या के प्रकरण में तत्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल पांच अभियुक्त गिरफ्तार किए.
जायल थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि दुग्सताऊ गांव में 23 जून रात्रि को नरपत सारण का अपरहण कर मारपीट करके तरनाऊ अस्पताल के सामने पटक दिया, जिसकी इलाज दौरान मौत हो गई. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता से घटना का पर्दाफाश करते हुए घटना में शामिल पांच आरोपियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है और प्रकरण से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
दुग्सताऊ गांव में 23 जून रात्रि को नरपत सारण का अपरहण कर मारपीट करके तरनाऊ अस्पताल के सामने पटक दिया, जिसकी इलाज दौरान मौत हो गई. प्रकरण दर्ज पर अनुसंधान करते हुए सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता से घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर नागौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई का पर्दाफाश किया है.
जायल थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपियों को लेकर तलाश जारी है. जायल थाना पुलिस ने बड़ी घटना पर तत्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज, फील्ड इंटेलिजन्स और तकनीकी सहायता से घटना का पर्दाफाश किया.
पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र शैतानराम निवासी फरडोद, रामविलास उर्फ कालू पुत्र बुधाराम निवासी फरडोद, किशनाराम पुत्र अणदाराम निवासी बरनेल, भंवराराम पुत्र कुनाराम, निवासी बरनेल, धर्माराम पुत्र मानाराम निवासी सांडिला को गिरफ्तार किया है.
जायल पुलिस की बड़ी कार्रवाई
दुग्सताऊ में 23 जून रात्रि में अपरहण के बाद हत्या के मामले में जायल पुलिस द्वारा वृताधिकारी रामेश्वर लाल, विजयलाल सांखला वृताधिकारी मुंडवा, जायल थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, खींवसर थानाधिकारी अशोक बिशु, रोल थानाधिकारी रामनिवास सहित टीम सदस्यों द्वारा बड़ी कार्रवाई में योगदान दिया
है.
Reporter: Damodar Inaniya
यह भी पढ़ें -
अग्निपथ योजना: जायल में कांग्रेस का शांतिपूर्ण सत्याग्रह, दी ये चेतावनी
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें