Nagaur News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) द्वारा लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना (Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Scheme) के तहत 36 लाख से ज़्यादा लाभार्थियों के खातों में गैस सब्सिडी के 155 करोड रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए, जिसमें नागौर जिले में 7.70 करोड रुपए लाभार्थियों के खाते में भेजे गए .
Trending Photos
Nagaur, Didwana: मुख्यमंत्री के द्वारा लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना (Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Scheme) के तहत 36 लाख से ज़्यादा लाभार्थियों के खातों में गैस सब्सिडी के 155 करोड रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए, जिसमें नागौर जिले में 7.70 करोड रुपए लाभार्थियों के खाते में भेजे गए .
सीएम गहलोत ने लगाए राहत कैंप
डीडवाना राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा राजस्थान की जनता को महंगाई से राहत देने को लेकर महंगाई राहत कैंप चलाए जा रहे हैं, जिसमें विभिन्न प्रकार की योजनाओं का रजिस्ट्रेशन महंगाई को लेकर किया जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री के द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ राजस्थान की जनता को दिया जा रहा है.
इसी क्रम में लाभार्थी संवाद कार्यक्रम आयोजित कर सभी लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन पैसे भेजे जा रहे हैं इसी क्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री के द्वारा लाभार्थी संवाद में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत 36 लाख से ज़्यादा लाभार्थियों के खातों में गैस सब्सिडी के 155 करोड रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए जिसमें नागौर जिले में 7.70 करोड रुपए लाभार्थियों के खाते में भेजे गए.
300 लाभार्थी हुए शामिल
डीडवाना के मिनी सचिवालय में लाभार्थी संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें 300 से अधिक लाभार्थियों ने शिरकत की और मुख्यमंत्री के द्वारा लाभार्थी संवाद कार्यक्रम को सभी ने सुना कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्योराम वर्मा उपखंड अधिकारी जीतू कुलहरि रसद विभाग के रामअवतार पूनिया वीरेंद्र सिंह जाखड़ पीएचडी विभाग के जेके चारण विकास अधिकारी गणेशाराम डीडवाना विधायक चेतन डूडी के साथ साथ अन्य जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की और जनप्रतिनिधियो ने भी लाभार्थियों से संवाद कर मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई जा रही.महंगाई राहत कैंप की योजनाओं की जानकारी दी और मुख्यमंत्री की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की इस अवसर पर समस्त विभागों के विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें...
इस मूवी में दिखाया था 11 मिनट का सबसे लम्बा रेप सीन, कर दी थीं दरिंदगी की सारी हदें पार