लाडनूंः सुनसान रास्ते में बाइक सवार पर नकाबपोश ने किया हमला, पहले आंखों में डाली लाल मिर्च फिर...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1614651

लाडनूंः सुनसान रास्ते में बाइक सवार पर नकाबपोश ने किया हमला, पहले आंखों में डाली लाल मिर्च फिर...

 Nagaur, Ladnun news: नेशनल हाईवे 58 पर पंवार कृषि फार्म के पास सुनसान इलाके  एक व्यक्ति के साथ  बदमाशों ने आंखों में मिर्च पाउडर डालकर न स्नेचिंग की. करीब डेढ लाख रुपए की थी सोने की चैन.

लाडनूंः सुनसान रास्ते में बाइक सवार पर नकाबपोश ने किया हमला, पहले आंखों में डाली लाल मिर्च फिर...

Nagaur, Ladnun news:  नगौर जिले के लाडनूं थाना क्षेत्र पंवार कृषि के पास सुनसान इलाके में एक व्यक्ति के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात सामने आई है. अज्ञात बदमाशों ने आंखों में मिर्ची डाल कर घटना को अंजाम दे दिया. इस संबंध में पीड़ित ने लाडनूं पुलिस थाने में आकर रिपोर्ट पेश की है.

 जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार रात करीब आठ बजे के लगभग की है. यहां पंवार कृषि फार्म के पास बाइक पर सवार होकर रामनिवास(54) अपनी ढाणी जा रहा था. इस दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोश ने घटना को अंजाम दिया.

घटना के बारे में पीड़ित रामनिवास ने बताया कि वो पंवार कृषि फार्म से बाइक पर सवार होकर ढाणी जा रहा था. सुनसान रास्ते पर दो नकाबपोश बाइक सवारों ने दुजार गांव का रास्ता पुछा. रास्ता बताने के बाद मैं जैसे ही वापस रवाना हुआ. उस समय मेरी आंखों में लाल मिर्ची डाल कर गले से सोने की चेन तोड़ कर ले गए. आंखों में मिर्ची डालने के बाद मैं बाइक से गिर गया और जख्मी हो गया. घटना की जानकारी परिवार वालों व लाडनूं थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका देखा.

करीब डेढ लाख रुपए की बता रहे चेन
पीड़ित रामनिवास विदेश में नौकरी करता है. जो कि फिलहाल अभी देश आया हुआ है. पीड़ित ने बताया कि सोने की चैन करीब 27 ग्राम की थी. जिसकी बाजार कीमत 1 लाख 56 रुपए बताई जा रही है. पीड़ित ने बताया कि उनकी उम्र करीब 20 से 25 साल की नजर आ रही थी. दोनों ने अपने चेहरे पर नकाब लगा रखे थे. घटना को लेकर लाडनूं पुलिस थाना में रिपोर्ट दी है. इस बारे में थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी. मौका मुआयना कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

राजस्थान से हरीश चौधरी और दिव्या मदेरणा समेत इन नेताओं को कांग्रेस दे सकती है बड़ी जिम्मेदारी, देखें नाम

राजस्थान में नक्सलवाद के बीज ! मेघवाल बोले- आदिवासियों को मुख्यधारा में नहीं लाया तो माहौल बनेगा हिंसक

Trending news