डीडवाना के सिकराली गांव में एक ही रात 2 मंदिरों में चोरों ने बोला धावा, टूटे मिले ताले
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2075890

डीडवाना के सिकराली गांव में एक ही रात 2 मंदिरों में चोरों ने बोला धावा, टूटे मिले ताले

राजस्थान में नागौर के लाडनूं थाना क्षेत्र की सिकराली गांव में अज्ञात चोरों ने एक ही रात में दो मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. आज सुबह पुजारी मंदिर पहुंचे तो यहां पर ताले टूटे हुए मिले. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. मामला लाडनूं थाना क्षेत्र का है.

डीडवाना के सिकराली गांव में एक ही रात 2 मंदिरों में चोरों ने बोला धावा, टूटे मिले ताले

Didwana News: लाडनूं थाना क्षेत्र की सिकराली गांव में अज्ञात चोरों ने एक ही रात में दो मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. आज सुबह पुजारी मंदिर पहुंचे तो यहां पर ताले टूटे हुए मिले. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. मामला लाडनूं थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, सिकराली गांव के बाबा रामदेव मंदिर और चामुंडा माता मंदिर में गत रात्रि को अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. रामदेव मंदिर में चोर पीछे के रास्ते से घुसे. घटना के बाद ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की है. 

यह भी पढे़ं- मासूम सी बच्ची ने तोतली भाषा में सुनाई हनुमान चालीसा, पिघल गए नेटिजेंस के दिल

 

रामदेव मंदिर के पुजारी रामनिवास रेवाड़ ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. मंदिर से अज्ञात चोरों ने चांदी के छत्र, भगवान के मुकुट, पाजेब और दान पात्र से नगदी चुरा कर ले गए. सुबह जब मंदिर पहुंचा तो घटना की जानकारी लगी. 

चोर मंदिर के पीछे के दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर अंदर घुसे. यहां चामुंडा माता के मंदिर में भी चोर ताले तोड़कर घुसे और वारदात की. मंदिर के पुजारी मुलाराम ने बताया की यहां से चांदी के छत्र और दान पात्र से नगदी चोर ले गए. सूचना पुलिस को दे दी गई है. सूचना के बाद लाडनूं थाना पुलिस मौका देखकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Trending news