भामाशाह कच्छवाह ने अपनी पत्नी की स्मृति में सौ टंकियों का किया भेट, कही ये बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1217147

भामाशाह कच्छवाह ने अपनी पत्नी की स्मृति में सौ टंकियों का किया भेट, कही ये बात

पार्षद श्रीमती सोनी ने कहा कि हम सब जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों का दायित्व है कि भीषण गर्मी में जहां पेयजल की किल्लत बनी हुई है.

पत्नी की स्मृति में सौ टंकियों का किया भेट

Sojat: भीषण गर्मी में जहां एक ओर क्षेत्र में आम लोगों के लिए पेयजल संकट बना हुआ है. वहीं दुसरी ओर क्षेत्र के भामाशाह स्व. शिवजी सिंह कच्छवाह के पुत्र प्रकाशसिंह कच्छवाह द्वारा अपनी पत्नी श्रीमती चांद कंवर की स्मृति में गो माता और मुकपशुओं के पेयजल के लिए सीमेंट से निर्मित सौ पानी की टंकिया अपर लोक अभियोजक गजेंद्र सोनी और पार्षद सुनीता सोनी के द्वारा गौपुत्र सेना को सुपुर्द की गई.

यह भी पढे़ं- रामेश्वर महादेव मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर, जानें क्या होगा खास?

कार्यक्रम में गौपुत्र सेना जिला प्रभारी दिनेश मेवाड़ा, कोषाध्यक्ष बालकिशन उणेचा, एडवोकेट कल्याणनाथ, अधिवक्ता अशोक गहलोत, उपाध्यक्ष रवि मेवाड़ा, महेंद्र राठौड़, हेमराज गहलोत, विष्णु सोलंकी, प्रवीण शर्मा, गजेन्द्र गहलोत, विजयराज चौहान, प्रवीण मेवाड़ा, कैलाश परिहार, पदम मेघवाल, मनमीत सिंह सहित कई प्रबुद्धजन मौजूद थे. इस मौके अपर लोक अभियोजक सोनी ने कहा कि गौ माता एवं मुक्त पशुओं की सेवा करने के लिए भामाशाह को आगे आना चाहिए. 

पार्षद श्रीमती सोनी ने कहा कि हम सब जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों का दायित्व है कि भीषण गर्मी में जहां पेयजल की किल्लत बनी हुई है. ऐसे समय में हम सभी को मिलकर सामाजिक सरोकारीता निभानी चाहिए. गौरतलब है कि गौपुत्र सेना द्वारा गौ धाम हॉस्पिटल निर्माण, पानी के टै्रक्टर, टयूबवेल आदि को लेकर विगत दिनो कॉलेज ग्राउंड में एक शाम गौमाता के नाम विशाल संध्या का आयोजन भजन गायक ओम मुंडेल के सानिध्य में किया गया था. 

साथ ही कार्यक्रम में भामाशाह प्रकाश सिंह कच्छवाह द्वारा अपनी पत्नी चांद कंवर की स्मृति में गायों के पीने के पानी के लिए सीमेंट की सौ टंकिया भेंट करने की घोषणा की गई थी, जो टंकिए निर्जला एकादशी के मौके पर टंकिया गौपुत्र सेना पदाधिकारियों को सुपर्द की.

Reporter: Subhash Rohiswal

Trending news