Deependra Singh Shekhawat : पायलट गुट के विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र सिंहशेखावत ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए अब चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है.
Trending Photos
Deependra Singh Shekhawat : सचिन पायलट गुट के विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह शेखावत ने चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. शेखावत ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए अब चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है और साथ ही श्रीमाधोपुर की जनता का आभार जताया है.
दरअसल श्रीमाधोपुर से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया के जरिए बयान जारी करते हुए कहा कि जनता ने मेरा समय-समय पर साथ और समर्थन किया है. इसके लिए मैं श्रीमाधोपुर की जनता का सदैव आभारी रहूंगा. इसके आगे शेखावत ने कहा कि पिछले 2 सालों से स्वास्थ्य खराब होने के कारण मैं आप लोगों के बीच उपस्थित नहीं रह पाया. अब मैं चार-पांच महीने के लिए विधायक हूं, तो अब आप लोगों के बीच रहूंगा. बाद में आचार संहिता लग जाएगी, आप लोग मुझे बहुमत से चुनाव जिताने की बात कर रहे हैं, पर अब मैं आगे चुनाव नहीं लड़ूंगा.
मेरा परिवार श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जो समय समय पर साथ व समर्थन दिया है, इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।
मैं अब चुनाव नही लडूंगा।#DeependraSinghSMDPR#ShriMadhopur #Ajitgarh pic.twitter.com/TXl2Tss8ih— Deependra Singh Shekhawat (@DeependraSMDPR) June 21, 2023
दीपेंद्र सिंह शेखावत ने यह बयान सोशल मीडिया के जरिए जारी किया. वहीं दीपेंद्र सिंह शेखावत की जगह उनके बेटे बालेन्दु सिंह शेखावत के चुनाव लड़ने की चर्चाएं सामने आ रही है, बालेन्दु सिंह शेखावत सचिन पायलट के समर्थक माने जाते हैं.
गौरतलब है कि पिछले दिनों दीपेंद्र सिंह शेखावत से सचिन पायलट ने मुलाकात की थी और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की थी. वहीं, 20 जून को ही शेखावत का जन्मदिन भी था, उनके इस फैसले की सियासी हलको में चर्चाएं हैं.
यह भी पढ़ें...
रथ यात्रा की धूम, भगवान जगन्नाथ का रथ खींचने के लिए देशभर से उमड़े श्रद्धालु
Video: रैपर हनी सिंह को गैंगस्टर गोल्डी बरार ने दी जान से मारने की धमकी