CP जोशी के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का ये दावा, बधाइयाें का लगा तांता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1623599

CP जोशी के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का ये दावा, बधाइयाें का लगा तांता

CP Joshi : बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष जोशी को बधाइयाें का तांता लग गया है, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह ने दावा किया है कि सी.पी.जोशी के प्रदेशाध्यक्ष बनने से राजस्थान भाजपा का विस्तार होगा. कांग्रेस की कुशासन वाली गहलोत सरकार के ख़िलाफ़ संघर्ष को और गति मिलेगी.

 

CP जोशी के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का ये दावा, बधाइयाें का लगा तांता

CP Joshi : बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को बधाइयां देने वालों का तांता शुरू हो गया है. सीपी जोशी फिलहाल नई दिल्ली में है, वहां प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह सहित सांसदों व अन्य नेताओं ने जोशी को व्यक्तिगत रूप से मिलकर बधाई दी. वहीं दूसरी ओर प्रदेश में निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां सहित अन्य नेताओं ने टेलीफोन पर या ट्वीट कर सीपी जोशी को प्रदेशाध्यक्ष बनने पर बधाई दी. साथ ही कहा कि सीपी जोशी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर संगठन महासचिव अरूण सिंह ने राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के लिए सांसद सीपी जोशी को मनोनीत करने के आदेश जारी किए. पार्टी के अचानक लिए इस चौंकाने वाले फैसले के बाद कार्यकर्ताओं में चर्चा शुरू हो गई. वहीं दूसरी ओर घोषणा के साथ नए प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को बधाइयां देने का तांता शुरू हो गया. नई दिल्ली में पार्टी नेताओं के साथ ही कार्यकर्ताओं ने जोशी को प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर बधाइयां दी. वहीं कुछ नेताओं ने ट्वीट कर भी बधाई दी है.

बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह ने नई दिल्ली में नए प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी से मिलकर बधाई दी. अरूण सिंह ने कहा कि राजस्थान के लोकप्रिय सरल एंव मृदुभाषी सांसद सी.पी.जोशी को केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा प्रदेश का अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर हार्दिक बधाई. उनके कुशल संगठनात्मक नेतृत्व से राजस्थान भाजपा का विस्तार होगा. कांग्रेस की कुशासन वाली गहलोत सरकार के ख़िलाफ़ संघर्ष को और गति मिलेगी. अरूण सिंह के साथ सांसद मनोज राजोरिया और पीपी चौधरी भी पहुंचे.

बीजेपी के निवर्तमान अध्यक्ष सतीश पूनियां ने भी नए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को बधाई दी. पूनियां ने ट्वीट कर सीपी जोशी को अध्यक्ष बनाए जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का अभिनंदन किया. पूनियां ने लिखा -हम सब कृतसंकल्प हैं कि मिलकर राजस्थान को कांग्रेस मुक्त बनाएंगे. वहीं 2023 में मिलकर भाजपा की बहुमत की सरकार बनाएँगे. एक कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के निर्देशानुसार जीवन पर्यन्त काम करता रहूँगा. मैं पार्टी का आभारी, मेरे जैसे साधारण किसान के घर जन्मे कार्यकर्ता को सम्मान दिया. इन तीन वर्षों में संगठनात्मक और आंदोलन से पार्टी को पूरी ताकत से धरातल पर सक्रिय करने में योगदान दे पाया. 

बीजेपी की प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर ने भी ट्वीट किया कि पूनियां ने पार्टी के संगठन का निरंतर विस्तार किया है. पूनियां ने भ्रष्ट एवं पेपर लीक मामले पर आंदोलन से जन आक्रोश को संगठित किया. गहलोत सरकार को expose भी किया. राहटकर ने कहा कि सतीश पूनियां भाजपा के हमेशा मजबूत आधार स्तम्भ रहेंगे.

बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया, सीपी जोशी को भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर बधाई. आपको आगामी कार्यकाल की सफलता के लिए शुभकामनाएं.
वहीं पार्टी कार्यालय में मौजूद राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर ने कहा कि बीजेपी कैडर बेस पार्टी है, नया अध्यक्ष संगठनात्मक प्रक्रिया का हिस्सा है. अल्का गुर्जर ने जोशी को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में वर्ष 2023 चुनाव में जीत का परचम लहराएंगे और सरकार बनाएंगे. सांसद सीपी जोशी को बहुत बड़ा संगठन अनुभव है, युवा मोर्चा के अध्यक्ष रहे हैं . कोर कमेटी के सदस्य भी हैं. अल्का गुर्जर ने पार्टी में किसी प्रकार गुटबाजी से इन्कार करते हुए कहा कि कोई गुटबाजी नहीं है, सब नेता एक मुखी हैं. कमल के फूल के लिए काम करते हैं. संगठन की प्रक्रिया का हिस्सा है. वर्ष 2023 के चुनाव में सब एकजुट होकर सीपी जोशी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे.

सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने ट्वीट किया चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी को राजस्थान भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में संगठन और सशक्त होगा एवं कांग्रेस के कुशासन से राजस्थान को मुक्त करने का सूत्रधार बनेगा.

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्ववीट किया कि नव दायित्व की बधाई, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी को भाजपा राजस्थान का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त् होने पर अनंत शुभकामनाएं. आपके कुशल नेतृत्व में प्रदेश भाजपा संगठन सुदृढ़ हो और नए कीर्तिमान स्थापित करें ऐसी मंगल कामना हैं.

ये भी पढ़ें..

सुखाड़िया विवि की सियासत से दिल्ली तक का सफर, अब राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष

देश की पहली महिला IAS ऑफिसर, जिनको जॉइनिंग और निलंबित लेटर मिला था एक साथ

Trending news