वसुंधरा राजे बड़ी लीडर है जैसे कांग्रेस में अशोक गहलोत, बीजेपी में घरवापसी के बाद बोले देवी सिंह भाटी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1894302

वसुंधरा राजे बड़ी लीडर है जैसे कांग्रेस में अशोक गहलोत, बीजेपी में घरवापसी के बाद बोले देवी सिंह भाटी

भाजपा के दिग्गज नेता एवं पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने 5 साल बाद एक बार फिर भाजपा में घर वापसी की है. जिसके चलते उनके समर्थकों में काफी खुशी और उत्साह का माहौल है.

वसुंधरा राजे बड़ी लीडर है जैसे कांग्रेस में अशोक गहलोत, बीजेपी में घरवापसी के बाद बोले देवी सिंह भाटी

Devi Singh Bhati: भाजपा के दिग्गज नेता एवं पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने 5 साल बाद एक बार फिर भाजपा में घर वापसी की है. जिसके चलते उनके समर्थकों में काफी खुशी और उत्साह का माहौल है. देवी सिंह भाटी के भाजपा में घर वापसी के बाद आज पहली बार सीकर पहुंचने पर उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने शहर के जयपुर बीकानेर बाईपास पर तीन जगह जोरदार स्वागत किया.

मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा में वापसी पर देवी सिंह भाटी बोले भाजपा हमारी अपनी पार्टी है हमने सबने मिलकर इसे खड़ा किया है. उन्होंने कहा कुछ लोकल स्तर पर बीकानेर में मनमुटाव हो गया था जिसके चलते मैंने पार्टी छोड़ दी थी. अब 5 साल के अवकाश के बाद वापस पार्टी में शामिल हो गया. भाजपा हमारी खुद की पार्टी है हमारा परिवार है. सब को अच्छा लग रहा है तो मुझे भी अच्छा लगेगा ही. भाजपा में शामिल होने से पूर्व मुख्यमंत्री से मिलकर कांग्रेस में जाने के कयास के सवाल पर कहा उस समय भी मैंने कहा कि मेरे शरीर की बोटी-बोटी, टुकड़े-टुकड़े कर दो जिस कांग्रेस ने देश के टुकड़े कर दिए मैं उस कांग्रेस में किसी हालत में नहीं जाऊंगा. रहूंगा तो भाजपा के साथ ही.

कोलायत को लेकर क्या बोले देवी सिंह भाटी

वसुंधरा के नजदीकी होने और कोलायत विधानसभा को लेकर देवी सिंह भाटी ने कहा कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र मेरे लिए इतने मायने नहीं रखती. जिस तरह से पूर्व में आरक्षण का मुद्दा सामाजिक न्याय मंच बैनर के नीचे लड़ा था जिससे मेरा पूरे प्रदेश से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा सीकर में भी महाराव शेखाजी मामले में एक आव्हान पर प्रदेश का चक्का जाम करके बंदकर दिया था. इसलिए सबसे जुड़ाव है, कोलायत तो मेरी परंपरागत सीट भी है और मेरा गृह स्थान भी है. लेकिन वसुंधरा राजे तो बड़ी लीडर है जैसे कांग्रेस में अशोक गहलोत. जैसा सब ने देखा है वसुंधरा ने इसका नतीजा भी दिया है और एब्सलूट मेजॉरिटी लाकर दिखाई है तो वह तो रहेगी ही. इसलिए सब मिलकर पार्टी को मजबूत करेंगे एक व्यक्ति से पार्टी और संगठन नहीं चलता. देवी सिंह भाटी के खुद के चुनाव लड़ने या परिवार से किसी अन्य के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा यह पार्टी और संगठन तय करेगा. हम तो पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे.

दी लूट की छूट

उन्होंने कांग्रेस के कार्यकाल पर तंज कसते हुए कहा कांग्रेस कहती है हमें तो हम विधायक को भी कुछ नहीं कह सकते और मंत्री को भी कुछ नहीं कर सकते. इसलिए लूट की छूट दे दी, यह पार्टी तो पूरे पेंदे पर ही बैठ गई है. इसलिए कांग्रेस 10 का आंकड़ा भी मुश्किल से पार कर ले तो भी बहुत है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल से नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा पार्टी के वरिष्ठ केंद्रीय नेतृत्व अरुण सिंह, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वह महामंत्री सब ने मिलकर बातचीत की. उन्होंने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल से दिल्ली में बातचीत की और मेरे से यहां पर बातचीत की. मेरी वीडियो कॉल पर भी बात हुई है. उन्होंने आगे से इस तरह के टकराव नहीं होने का विश्वास दिलाया है. मेरे से और अर्जुन मेघवाल से अलग-अलग बातचीत भी पार्टी नेतृत्व ने की है. संभवत आगे इस तरह टकराव और मनमुटाव की संभावना नही होगी. जयपुर से बीकानेर जाते समय बड़ी संख्या में देवी सिंह भाटी समर्थक और भाजपा का कार्यकर्ता साथ रहे.

ये भी पढ़िए

जयपुर न्यूज:जानिए कौन हैं राजस्थान यूनिवर्सिटी की नवनियुक्त कुलपति 

राजस्थान: अब क्रेन की जरूरत नहीं, व्हाइट लाइन के बाहर खड़े वाहनों के व्हील लॉक 

Trending news