महिला आरक्षण बिल आते ही राजस्थान में महिला नेताओं ने मांगे टिकट, क्या बढ़ेगी BJP की टेंशन!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1881921

महिला आरक्षण बिल आते ही राजस्थान में महिला नेताओं ने मांगे टिकट, क्या बढ़ेगी BJP की टेंशन!

Women Reservation Bill: मोदी सरकार ने संसद में महिला शक्ति वंदन महिला आरक्षण बिल पेश कर दिया है. अभी बिल लागू नहीं होगा लेकिन राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी की महिला नेताओं में टिकटों में प्रतिनिधित्व बढने की उम्मीदें बढ़ गई है. 

महिला आरक्षण बिल आते ही राजस्थान में महिला नेताओं ने मांगे टिकट, क्या बढ़ेगी BJP की टेंशन!

Women Reservation Bill: मोदी सरकार ने संसद में महिला शक्ति वंदन महिला आरक्षण बिल पेश कर दिया है. अभी बिल लागू नहीं होगा लेकिन राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी की महिला नेताओं में टिकटों में प्रतिनिधित्व बढने की उम्मीदें बढ़ गई है. यही कारण है कि बीजेपी में टिकटों के लिए महिला नेताओं की एकाएक दावेदारी बढ़ गई है.

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए महिला आरक्षण बिल पेश कर दिया है. हालांकि महिला आरक्षण बिल का असर साल 2029 में नजर आएगा, लेकिन बीजेपी इस बिल को इसी विधानसभा चुनावों से भूनाने में जुट गई है. पार्टी को उम्मीद है कि इस बिल से चुनावी राज्यों की महिला मतदाताओं में अच्छा संदेश गया हैं,जो पार्टी को चुनावों में फायदा पहुंचाएगा. हालांकि इसका दूसरा पहलू भी है. ये बिल जब लागू होगा तब होगा, लेकिन बीजेपी की महिला नेताओं की उम्मीदें बढ गई है.

बीजेपी की महिला नेताओं को उम्मीद है कि पार्टी इसी चुनावों से टिकटों में महिला नेताओं को ज्यादा प्रतिनिधित्व देंगी. यहीं कारण है कि महिला नेताओं ने बड़ी संख्या में दावेदारी करना शुरु कर दिया है. बीजेपी की महिला मोर्चा अध्यक्ष रक्षा भंडारी ने बताया कि बिल आने के बाद महिला दावेदारों की संख्या में एकाएक बढोतरी हुई है. महिला दावेदारों को टिकटों के सवाल के जवाब में उन्हें कहा कि ये पार्टी को तय करना है लेकिन उन्हें यकीन है कि पिछले चुनावों से इस बार ज्यादा टिकट महिलाओं को मिलेंगे.

इस विधानसभा में बीजेपी विधायक

अनिता भदेल-अजमेर दक्षिण,
दीप्ति महेश्वरी-राजसमंद
कल्पना देवी-लाडपुरा,
चंद्रकांता मेघवाल-केशोरायपाटन,

वसुंधरा राजे-झालरापाटन,
शोभा चौहान-सोजत,
सिद्धी कुमारी-बीकानेर पूर्व,
सुर्यकांता व्यास-सूरसागर,

संतोष-अनूपगढ,
शोभारानी कुशवाह-धौलपुर, अब निलंबित

इस विधानसभा में कुल 27 महिला विधायक चुनकर आयी थी,जिसमें बीजेपी से 10 महिला विधायक शामिल हैं. लेकिन इस बार महिला दावेदारों की संख्या ज्यादा है, वर्तमान महिला विधायकों के अलावा आइये जानते है. बीजेपी में टिकटों की दावेदारी कर रही महिला नेताओं का कहना है कि कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी में महिलाओं को टिकट दिया जाता है. बीजेपी नेता सुमन शर्मा का कहना है कि पार्टी को मालूम है कौन कहां से दावेदारी कर रहा है. किसे कहां से लड़ाना है ये पार्टी को तय करना है.

इस बिल के आने के बाद महिला नेताओं की उम्मीदें परवान पर है. महिला नेताओं को उम्मीद है कि पार्टी इस बार महिलाओं को ज्यादा टिकट देकर अवसर देगी. अब देखना होगा बीजेपी टिकटों में कितनी महिला उम्मीवारों को मौका देती है.

यह भी पढ़ें- 

Jaipur: कोविड से अनाथ बच्चों को मिलेगी सरकारी नौकरी, जानिए कैबिनेट मीटिंग के अन्य बड़े फैसले

Chittorgarh में मजदूरों की मौत पर प्रदर्शन, 40-40 लाख मुआवजे की मांग, आज उपजेगा बवाल

Trending news