प्रतापगढ़: सीपीएस पद्धति से अफीम की खेती करने वाले किसानों के लिए काम की खबर, तौल केंद्र की हुई शुरुआत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1659286

प्रतापगढ़: सीपीएस पद्धति से अफीम की खेती करने वाले किसानों के लिए काम की खबर, तौल केंद्र की हुई शुरुआत

Pratapgarh: प्रतापगढ़ जिले के खंड प्रथम के तहत सीपीएस पद्धति से अफीम खेती करने वाले किसानों के डोडा चूरा की तुलाई के लिए आज से तौल केंद्र की शुरुआत की गई.शहर की जैन दादावाड़ी में नारकोटिक्स विभाग की ओर से शुरू किए गए इस तौल केंद्र पर पहले दिन 6 गांव के 70 किसान अपने अफीम डोडा चूरा को लेकर पहुंचे.

 

प्रतापगढ़: सीपीएस पद्धति से अफीम की खेती करने वाले किसानों के लिए काम की खबर, तौल केंद्र की हुई शुरुआत

Pratapgarh: प्रतापगढ़ जिला अफीम अधिकारी खंड प्रथम साबीहा खान ने बताया कि इस वर्ष नारकोटिक्स विभाग की ओर से 1201 किसानों को सीपीएस पद्धति से अफीम खेती के लाइसेंस प्रदान किए गए थे. इस पद्धति में किसान को 8 इंच तने सहित डोड़े को विभाग को सुपुर्द करना होता है. डोडो में से किसान पोस्ता दाना पहले निकाल सकते हैं, लेकिन डोडो पर चीरा लगा हुआ नहीं होना चाहिए.

खान ने बताया कि जैन दादावाड़ी में शुरू किए गए इस शिविर में पहले दिन 6 गांव के 70 किसानों का अफीम डोडा चुरा तौला गया. डोडा चूरा की पिसाई के लिए यहां पर विभाग की ओर से दो मशीनें लगाई गई है.

जिनमें 20-20 किलो की पैकिंग बनाई जा रही है. यह डोडा चूरा मध्यप्रदेश की नीमच फैक्ट्री में भिजवाया जाएगा.तुलाई के दौरान पूरी पारदर्शिता बनी रहे. इसके लिए यहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.किसानों को अफीम डोडा चूरा का भुगतान ऑनलाइन सीधे उनके खाते में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बाड़मेर में प्रदेश अध्यक्ष हिंदु सिंह तामलोर के नेतृत्व में डीएम को सौंपा ज्ञापन, 4000 करोड़ की राशि खाते में डालने की मांग

रिपोर्टर- हितेष उपाध्याय

 

Trending news