Pratapgarh News: प्रतापगढ़ के बहुचर्चित सोनू बैरागी हत्याकांड में पुलिस ने तीन साल से फरार कमल किशोर मोगिया को मध्य प्रदेश के नीमच से गिरफ्तार किया. पहले ही 10 आरोपी जेल भेजे जा चुके थे. पुलिस की गुप्त सूचना पर हुई इस कार्रवाई से मामले में नए खुलासे होने की संभावना है.
Trending Photos
Rajasthan News: जिले के बहुचर्चित सोनू बैरागी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. तीन साल से फरार चल रहे आरोपी कमल किशोर मोगिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पहले ही 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, लेकिन कमल किशोर पुलिस की पकड़ से बाहर था.
तीन साल पहले हुई थी हत्या
छोटी सादड़ी थाना अधिकारी प्रवीण टांक ने बताया कि यह मामला 6 नवंबर का है, जब गोमाना निवासी सोनू बैरागी की गांव के ही अंकित मोगिया और राजू मोगिया ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद मृतक की बहन ने थाने में मामला दर्ज कराया था. पुलिस जांच में सामने आया कि घटना की रात सोनू अपने दोस्त भरत कुमावत के साथ बाजार जाने के लिए निकला था.
रात में ही भरत ने सोनू की बहन को फोन कर बताया कि अंकित और राजू ने अपने साथियों के साथ मिलकर सोनू पर हमला कर दिया है. भरत उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर गया, लेकिन छोटी सादड़ी अस्पताल में सोनू ने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन कमल किशोर मोगिया फरार हो गया था.
गुप्त सूचना पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन साल की तलाश के बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मध्य प्रदेश के नीमच जिले में छिपा हुआ है. इस पर पुलिस टीम ने तुरंत दबिश देकर कमल किशोर मोगिया को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फरारी के दौरान वह कहां-कहां छिपा रहा.
ये भी पढ़ें- Jalore News: 240 मिर्च की बोरियों में छिपा मिला 1 करोड़ 23 लाख रुपये का गांजा
Reported By- हितेष उपाध्याय