Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले में शीत लहर और ठंड के प्रकोप से लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं कलेक्टर डॉक्टर अंजली राजोरिया द्वारा 14 और 15 जनवरी को जिले के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश की घोषणा की गई है.
Trending Photos
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले में शीत लहर और ठंड के प्रकोप से लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं कलेक्टर डॉक्टर अंजली राजोरिया द्वारा 14 और 15 जनवरी को जिले के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश की घोषणा की गई है.
विद्यालय स्टाफ के लिए यह अवकाश लागू नहीं होगा. उन्हें पूर्व की भांति कार्य करना होगा. माध्यमिक शिक्षा बीकानेर द्वारा जारी किए गए पत्र के आधार पर जिले के नोनीहालों को शीतलहर और ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए कलेक्टर डॉक्टर अंजली राजोरिया द्वारा जिले के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में 14 व 15 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है.
पूर्व प्राथमिक से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए यह अवकाश लागू होगा. साथ ही विद्यालय स्टाफ पूर्व की भांति ही कार्य करता रहेगा. कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि जो भी संस्था या संस्था प्रधान आदेश की अवहेलना करेगा, उसके खिलाफ आपदा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.