Pratapgarh news: मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, विशाल जनसभा को किया सम्बोधित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1794144

Pratapgarh news: मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, विशाल जनसभा को किया सम्बोधित

Pratapgarh news today: प्रतापगढ़ जिले के धरियावद विधानसभा के पूर्व दिवंगत विधायक गौतम लाल मीणा की मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम उदयपुर जिले के लसाडिया में आयोजित हुआ. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शिरकत की. वह मूर्ति का अनावरण किया. कार्यक्रम में धरियावद विधानसभा सहित उदयपुर एवं प्रतापगढ़ से बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी शामिल हुए.

Pratapgarh news: मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, विशाल जनसभा को किया सम्बोधित

Pratapgarh news: इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने  विशाल जनसभा को भी सम्बोधित किया.  विधायक पुत्र कन्हैयालाल मीणा ने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ राजे का भव्य स्वागत किया. मंच से अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दिवंगत विधायक मीणा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें आदिवासी क्षेत्र का विकास पुरुष बताया, गोतम लाल मीणा के कोरोना संक्रमण के चलते निधन को उन्होंने अपनी व्यक्तिगत क्षति भी बताया. 

 

राजे ने गोतमलाल मीणा के विकास कार्यों की लम्बी फ़ेरिस्त और अपने साथ के अनुभवों को भी साझा किया. जनसभा को संबोधित करते हुए वसुन्धरा राजे सिंधिया ने गहलोत सरकार पर भी जमकर निशाना साधा और सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा. प्रदेश में कोरोना संकट काल में कई  नेता मंत्रियों ने अपने क्षेत्र में सेवाकार्य करते हुए काल के ग्रास बने प्रदेश सरकार ने ऐसे कई नेता मंत्री के नाम से कॉलेज,अस्पताल का नामकरण किया. 

परन्तु दिवंगत विधायक गोतमलाल मीणा के नाम से एक भी कॉलेज हॉस्पिटल का नामकरण नहीं किया गया. इस बात से यह साफ़ स्पष्ट होता है की एक विकास पुरुष दिवंगत विधायक की गहलोत सरकार ने कितना सम्मान दिया. पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने अपने संबोधन के दौरान मंच से दिवंगत विधायक के साथ जुड़े अपने कुछ अनुभव साझा करते हुए मंच पर खड़े दिवंगत विधायक के पुत्र पूर्व प्रधान कन्हैया लाल के कंधे पर हाथ रखकर जन समूह की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप कन्हैया लाल का ध्यान रखना.

यह भी पढ़े- किरोड़ीलाल मीणा ने संसद में जल शक्ति मंत्री से किया ERCP पर सवाल, मिला ये जवाब

 

Trending news