Pratapgarh News: मूंगाणा में 0009 जेएमडी गैंग का आतंक, क्षेत्र के दुकानदारों और लोगों को डराने का कर रहे है काम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2498955

Pratapgarh News: मूंगाणा में 0009 जेएमडी गैंग का आतंक, क्षेत्र के दुकानदारों और लोगों को डराने का कर रहे है काम

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले के मूंगाणा कस्बे में इस दिनों 0009 जेएमडी गैंग का आतंक मचा हुआ है. दीपावली के दिन भी 0009 जेएमडी गैंग ने सब्जी विक्रेता जमना बाई के साथ मारपीट की.

Pratapgarh News: मूंगाणा में 0009 जेएमडी गैंग का आतंक, क्षेत्र के दुकानदारों और लोगों को डराने का कर रहे है काम

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले के मूंगाणा कस्बे में इस दिनों 0009 जेएमडी गैंग का आतंक मचा हुआ है. दीपावली के दिन भी 0009 जेएमडी गैंग ने सब्जी विक्रेता जमना बाई के साथ मारपीट की. आरोपियों ने पुलिस से भी उलझ झपट की, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हुआ था.

पुलिस ने गैंग के पांच सदस्यों को हिरासत में लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. गैंग ने सब्जी विक्रेता से सेब लेने के बाद पैसे देने से इनकार कर दिया और महिलाओं पर फल फेंकना शुरू कर दिया था. पुलिस के आने पर आरोपियों ने हमला बोल दिया और चौकी में तोड़फोड़ भी की थी.

डीएसपी नानालाल सालवी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस ने गैंग के सरगना की पहचान कर ली है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी कुछ लोगों को मारते हुए दिखाई दे रहे है. हालांकि यह लाठियां चौकी में जानलेवा हमला करने वाले उपद्रवियों की भीड़ को तीतर बीतर करने के लिए चलाई गई थी.

इस घटना से क्षेत्र के लोगों में भय और आक्रोश है. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल देने की अपील की है. पुलिस ने गैंग के सदस्यों के खिलाफ कई मामले दर्ज किए हैं, जिनमें मारपीट, तोड़फोड़ और पुलिस के साथ उलझ झपट शामिल हैं.

पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है. क्षेत्र के लोगों ने पुलिस से गैंग के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि गैंग की गतिविधियों से क्षेत्र में दहशत फैल गई है और लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं. इस घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और रात में गश्त की व्यवस्था की है. पुलिस ने लोगों से सहयोग करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की है.

Trending news