श्रावण मास के पहले सोमवार पर नागदेवता ने दिए दर्शन, लोगों ने लगाए महादेव के जयकारे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1263236

श्रावण मास के पहले सोमवार पर नागदेवता ने दिए दर्शन, लोगों ने लगाए महादेव के जयकारे

बारिंड के भगवत सिंह सोलंकी ने बताया कि कुंभलगढ़ से आवरी माता मंदिर जाने वाली बस कुंभलगढ़ से खेड़लिया के पास पहुंची तभी वहां पर एक परचूनी कैबिन के अंदर कोबरा सांप बैठा दिखाई दिया. 

श्रावण मास के पहले सोमवार पर नागदेवता ने दिए दर्शन, लोगों ने लगाए महादेव के जयकारे

Kumbhalgarh: श्रावण मास के पहले सोमवार पर राजसमंद जिले की ग्राम पंचायत गजपुर के बारिंड के पास एक ब्लैक कोबरा प्रजाति का सांप एक पत्थर की दीवार पर आकर बैठ गया. लोगों के अनुसार करीब एक घंटे तक सांप एक ही जगह पर बैठा रहा. यहां से गुजरने वाले लोगों ने हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए सांप के समक्ष दुध रखा और अगरबती कर नाग देवता को प्रणाम किया.

बारिंड के भगवत सिंह सोलंकी ने बताया कि कुंभलगढ़ से आवरी माता मंदिर जाने वाली बस कुंभलगढ़ से खेड़लिया के पास पहुंची तभी वहां पर एक परचूनी कैबिन के अंदर कोबरा सांप बैठा दिखाई दिया. कैबिन मालिक ने सांप को लकड़ी से उठाकर बाहर कर दिया. तभी वहां पर सवारियां उतार रही थीं कि बस के नीचे सांप बैठ गया.

इस दौरान सांप काफी देर तक सड़क पर बैठा रहा. तभी वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने लकड़ी के सहारे सांप को उठाया और सांप को पत्थर की दीवार पर रखा दिया. यहां पर करीब सांप एक घंटे तक फन कर बैठा रहा. यहां से गुजरने वाले लोगों ने श्रावण मास के पहले सोमवार को नाग देवता के दर्शन होने पर लोगों ने हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए नाग देवता के दर्शन कर धोक लगाई. तो वहीं वहां से आने जाने वाले लोग वहां पर रुक कर इस दृश्य को देखने लगे और नागदेवता के समक्ष हाथ जोड़कर प्रार्थना करने लगे.

Reporter-Devendra Sharma

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव को लेकर CM गहलोत का बड़ा बयान

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news