Rajsamand News: दाता का देव एनीकट में डूबे तीन बच्चों के शव हुए बरामद, नदी का पुल क्रॉस करते समय हुआ था हादसा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2402813

Rajsamand News: दाता का देव एनीकट में डूबे तीन बच्चों के शव हुए बरामद, नदी का पुल क्रॉस करते समय हुआ था हादसा

Rajsamand News: राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के लसानी गांव के पास खारी नदी के दाता का देव एनिकट में तीन चचेरे भाई-बहन तेज बहाव में बहने से डूब गए थे. तीनों के शवों को बरामद कर लिया गया है.

Rajsamand News: दाता का देव एनीकट में डूबे तीन बच्चों के शव हुए बरामद, नदी का पुल क्रॉस करते समय हुआ था हादसा

Rajsamand News: राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के लसानी गांव के पास खारी नदी के दाता का देव एनिकट में तीन चचेरे भाई-बहन तेज बहाव में बहने से डूब गए थे. तीनों के शवों को बरामद कर लिया गया है. लगातार एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस टीम द्वारा नदी में सर्च ऑपरेशन किया जा रहा था, जिसके बाद टीम को आज सफलता मिली और तीनों ही शवों को टीम ने बाहर निकाल लिया है.

शवों को  मोर्चरी में रखवाया गया

देवगढ़ थाना पुलिस ने तीनों ही शवों को देवगढ़ चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. आपको बता दें कि लगातार बारिश का दौर जारी है. ऐसे में जिले के अधिकतर नदी,नाले उफान पर है. प्रशासन लगातार लोगों से सतर्कता बरतने की अपील भी कर रहा है.

खेतों में गए थे भाई-बहन

सोमवार दोपहर सूचना मिली कि खेत पर तीन चचेरे भाई बहन राजू और दो लड़कियां जिनके नाम रेखा है, वह नींबू तोड़ने गई थी. घर लौटते वक्त जब तीनों एनीकट पार कर रहे थे, तो तेज बहाव में बह गए. सूचना देवगढ़ थाना पुलिस को दी गई थी, जिस पर देवगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तीनों बच्चों की तलाश शुरू की गई थी.

कल से चल रहा था सर्च ऑपरेशन

कल से ही तीनों बच्चों की तलाश की जा रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया गया था, लेकिन सोमवार को देर शाम अंधेरा होने के बाद रेस्क्यू रोक दिया गया था. आज सुबह से फिर सर्च किया गया और तीनों ही बच्चों के शवों को एक-एक कर नदी से बाहर निकाल लिया गया.

 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news