राजसमंद के भीम में गिरी कच्ची दीवार, हादसे में लगभग 40 से ज्यादा भेड़ों की हुई मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1273799

राजसमंद के भीम में गिरी कच्ची दीवार, हादसे में लगभग 40 से ज्यादा भेड़ों की हुई मौत

भेड़ों को परिवार के सदस्यों द्वारा दीवार हटाकर जिंदा बाहर निकाला गया. आपको बता दें कि यह पूरा मामला भीम उपखंड के कुकरखेड़ा ग्राम पंचायत के सुनार कुड़ी गांव का है. 

 राजसमंद के भीम में गिरी कच्ची दीवार, हादसे में लगभग 40 से ज्यादा भेड़ों की हुई मौत

Rajsamand: राजसमंद के भीम थाना इलाके में मवेशियों पर रिमझिम बारिश का पहाड़ टूटकर गिरा है. बता दें कि एक बाड़े में बंधी करीब 40 से ज्यादा भेड़ों की कच्ची दीवार गिरने से मौत हो गई. दरअसल पिछले दो दिन से रिमझिम बारिश का दौर जारी है. इसके चलते कच्ची दीवार में पानी भर गया और दीवार गिर गई. जिसके चलते वहां बंधी भेड़े उसके नीचे दब गई. इस हादसे में करीब 40 ज्यादों भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं कई भेड़ों को परिवार के सदस्यों द्वारा दीवार हटाकर जिंदा बाहर निकाला गया. आपको बता दें कि यह पूरा मामला भीम उपखंड के कुकरखेड़ा ग्राम पंचायत के सुनार कुड़ी गांव का है. भेड़ों की दबने की सूचना पर सरपंच ख्याली देवी पुष्पेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और प्रशासन को इस घटना के बारे में अवगत करवाया. वहीं सूचना पर भीम पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों से घटनास्थल का मुआयना किया तो वहीं पीड़ित रामसिंह व हजारी सिंह ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

Reporter- Devendra Sharma

ये भी पढ़ें- चंद मिनटों में स्वाहा हो गई स्कूल बस, अंदर थे 11 बच्चे और 8 शिक्षक

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news