सवाईमाधोपुर के बौंली में महिला पर जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की
Trending Photos
Bamanwas News, Sawai Madhopur : सवाईमाधोपुर के बौंली में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बौंली थाना पुलिस एक्शन मोड में हैं. एसएचओ कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में विभिन्न मामले में फरार चल रहे आरोपियों को लगातार गिरफ्तार किया जा रहा है.
बौंली थाना अंतर्गत मित्रपुरा चौकी क्षेत्र के कस्बा मित्रपुरा में 10 अक्टूबर को महिला पर हुए जानलेवा हमला प्रकरण में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने महिला के सिर पर मोगरी (मुसल) से हमला कर गंभीर घायल कर दिया था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.
मामले में फरार चल रहे आरोपी पप्पू लाल सैनी पुत्र लड्डूलाल को मित्रपुरा चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है साथ ही उसके पास से घटना में प्रयोग की गई मोगरी भी जब्त की गई है. मित्रपुरा चौकी एएसआई नंदराम ने बताया कि 10 अक्टूबर को मित्रपुरा कस्बा में खेत की मेड पर गाय लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. जिसमें कमली देवी पत्नी मुरारी लाल सैनी के सिर पर आरोपी पप्पू लाल ने मोगरी से जबरदस्त हमला कर दिया था.
पीड़िता मौके पर ही अचेत हो गयी थी जिसके बाद कमली को मित्रपुरा अस्पताल से जयपुर ले जाया गया. जहां वह 10 दिनों तक भर्ती रही. प्रकरण में आरोपी पप्पू लाल फरार चल रहा था जिसे एसएचओ कुसुम लता मीणा के नेतृत्व में टीम गठित कर मित्रपुरा कस्बा से ही गिरफ्तार किया गया. टीम में चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार,एएसआई नंदराम आदि मौजूद थे.
गौरतलब है कि महिला के सर पर मोगरी से वार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था इसके बाद आरोपी पप्पू लाल को गिरफ्तार करने की मांग भी विभिन्न संगठनों द्वारा की गई थी. बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा. वहीं एसएचओ कुसुमलता ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही मुसलसल जारी रहेगी.
रिपोर्टर- अरविंद चौहान
अबूझ सावा शुरु होते ही, जागा छबड़ा प्रशासन बाल विवाह रोकने के लिए नई तरकीब