Rajasthan Crime: ACB ने जाल बिछाकर चौकी प्रभारी भरत लाल गुर्जर को रिश्वत लेते रंगेहाथों दबोचा, जानिए पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2574424

Rajasthan Crime: ACB ने जाल बिछाकर चौकी प्रभारी भरत लाल गुर्जर को रिश्वत लेते रंगेहाथों दबोचा, जानिए पूरा मामला

Rajasthan Crime: ACB ने जाल बिछाकर चौकी प्रभारी भरत लाल गुर्जर को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया. मामले की जांच की जा रही है.

SAWAI MADHOPUR NEWS

Rajasthan Crime: सवाई माधोपुर ACB ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रवाजना डुंगर थाना क्षेत्र की कुस्तला पुलिस चौकी प्रभारी भरत लाल गुर्जर को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों की गिरफ्तार किया है.

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार शर्मा के मुताबिक,ACB को पिछले कुछ समय से कुस्तला पुलिस चौकी क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन के मामले में पुलिस द्वारा अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी.

इसी दौरान परिवादी करेला निवासी देवराम मीना ने टोलफ्री नम्बर 1064 पर अवैध बजरी परिवहन की शिकायत दर्ज कराई. इस पर सवाईमाधोपुर ACB ने परिवादी से संपर्क किया.

जानकारी करने पर पता लगा कि एक ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध बजरी परिवहन करती हुई कुस्तला चौकी पुलिस द्वारा पकड़ी गई है. इस पर कुस्तला चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक भरत लाल गुर्जर ने ट्रैक्टर ट्रॉली में भरी बजरी को पुलिस चौकी परिसर में खाली करवा दिया. साथ ही ट्रैक्टर ट्रॉली का साधारण एमवी एक्ट में चालान बना दिया और परिवादी से 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की.

आरोपी चौकी प्रभारी ने परिवादी से मौके पर ही 30 हजार रुपये ले लिए और शेष 20 हजार रुपये बाद में लेने की बात हुई. परिवादी की शिकायत पर ACB ने मामले का सत्यापन कराया.

सत्यापन के दौरान परिवादी ने 10 हजार रुपये की राशि चौकी इंचार्ज भरत लाल के कहने पर पुलिस चौकी के एक कांस्टेबल सियाराम को दे दिए और शेष 10 रुपये की राशि बाद में देने की बात हुई.

परिवादी द्वारा आज शेष 10 हजार रुपये की राशि जब चौकी प्रभारी भरत लाल गुर्जर को दी गई तो ACB ने जाल बिछाकर चौकी प्रभारी भरत लाल गुर्जर को रंगे हाथों धर दबोचा.

ACB ने आरोपी ASI चौकी प्रभारी भरत लाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया ,फिलहाल ACB आरोपी से पूँछतांछ के साथ ही अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

Trending news