Rajasthan Crime: दिनदहाड़े 50 हजार रुपये लेकर बदमाश फरार हो गया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जानिए ये पूरा मामला क्या है?
Trending Photos
Rajasthan Crime: सवाई माधोपुर जिले के खंडार कस्बा स्थित बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में दिनदहाड़े 50 हजार रुपये की चोरी का मामला सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक, सांवटा निवासी नरेश कुमार गुर्जर खंडार स्थित बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में रुपये जमा करवाने गया था. बैंक में रुपये जमा कराने के दौरान नरेश कुमार गुर्जर ने अपनी जेब से 500 रुपये के नोट की एक गड्डी निकालकर काउंटर पर रख दी और पैसे जमा कराने के लिए रसीद भरने लग गया.
इसी दौरान मौका पाकर उसके पास खड़ा एक अज्ञात युवक 500 रुपये के नोटों की पूरी गड्डी लेकर फरार हो गया. रसीद भरने के बाद जैसे ही नरेश को काउंटर पर 500 रुपये के नोटों की गड्डी नहीं मिली तो उसने हंगामा कर दिया और बैंक प्रबंधक को घटना की जानकारी दी.
बैंक में हुई 50 हजार की चोरी की सूचना पर बैंक प्रबंधक ने बैंक में लगे CCTV फुटेज खंगाले. जिसमें एक युवक रुपए ले जाता हुआ दिखाई दिया. बैंक अधिकारियों ने घटना की जानकारी खंडार थाना पुलिस को दी. सूचना पर खंडार पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर CCTV फुटेज देखे. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है.
पढ़िए एक और खबर
हिण्डौन के रीको औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच से नकाबपोश 2 बदमाश कट्टे की नोक पर 10 लाख रुपए की नगदी लूट कर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर जिलेभर में नाकाबंदी कराई है. लुटेरों की तलाश की जा रही है.
बैंक में कोई सुरक्षा कर्मी नहीं था, लेकिन CCTV कैमरे में लुटेरे शॉल और नकाब पहने दिखाई दे रहे हैं. पंजाब नेशनल बैंक की रीको औद्योगिक क्षेत्र शाखा का कैशियर शुक्रवार दोपहर चेस्ट ब्रांच से 10 लाख रुपए की नगदी लेकर बैंक पहुंचा.
पढ़िए ये पूरी खबर- Rajasthan Crime: शॉल और नकाब पहन कर बैंक में आए बदमाश, उड़ा ले गए इतने लाख रुपये