सवाई माधोपुर: खंडार क्षेत्र में मौसम ने करवट बदल ली. तेज हवाओं के साथ फुहारें चली. मौसम के परिवर्तन से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. बारिश और अंधड़ की वजह से कई जगह नुकसान भी हुआ है.
Trending Photos
Khandar, Sawaimadhopur: सवाई माधोपुर जिले के खंडार तहसील क्षेत्र में दोपहर बाद अचानक से मौसम ने करवट बदली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने से लोगों को तेज गर्मी से निजात मिली है. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने इन दिनों सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते खंडार तहसील मुख्यालय क्षेत्र सहित जिले से लगते करौली, दौसा, टोंक, कोटा जिलों सहित निकटवर्ती राज्य मध्यप्रदेश के श्योपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई थी.
दिन का तापमान 26 डिग्री
जिसका असर दोपहर बाद देखने को मिला.फिलहाल खंडार तहसील क्षेत्र के गांंवों कस्बों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रहीं है वहीं लगातार बारिश से मौसम में ठंड घोल दी. विगत दो दिन से पड़ रही तेज गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिलती हुई नजर आई तापमान में भी करीब 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. फिलहाल दिन का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है.
मौसम और तेज हवाओं ने चिंता बढ़ाई
विगत 25 मई से जारी तेज अंधड़ और बारिश से खंडार तहसील क्षेत्र में भारी नुकसान भी देखने को मिला.विगत दो दिन से क्षेत्र में मौसम पूरी तरह से साफ था आज अचानक से बदले मौसम और तेज हवाओं ने लोगों की चिंता बढ़ा दी पर क्षेत्र में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवा चलने और बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली. फिलहाल पूरे तहसील क्षेत्र में आसमान में काली घटाए छाई हुई है.मौसम विभाग द्वारा भी तेज अंधड़, बारिश और मेघगर्जन के साथ ओले, बिजली गिरने का संभावना व्यक्त की गई है.
यह भी पढ़ेंः शाहपुरा में ससुरालवाले बहू से रोज करते थे ये गंदी डिमांड, नहीं पूरी होने पर कर दी हत्या!
यह भी पढ़ेंः बारां में पत्नी ने प्रेमी को बुलाया घर, फिर कर दी अपने पति की हत्या