School bus stuck नवलगढ़ रोड बकरा मंडी बाजार रोड कल्याण जी का मंदिर सालासर रोड दो नंबर डिस्पेंसरी सहित शहर के कई निचले इलाकों में बारिश का पानी इकट्ठा हो गया. ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान स्कूल की बस नवलगढ़ रोड पर बस बारिश के पानी में फंस कर बंद हो गई.
Trending Photos
heavy rains in Sikar, School bus stuck : जिला मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों में सुबह से बादलों की आवाजाही के बाद दोपहर को अचानक मौसम परिवर्तन हुआ और मौसम परिवर्तन के साथ ही बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ. आधे घंटे की बूंदाबांदी के बाद तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो करीब 1 घंटे तक लगातार जारी रहा. तेज बारिश के कारण शहर की अधिकतर सड़कें दरिया में तब्दील हो गई. जोरदार बारिश के चलते शहर के नवलगढ़ रोड बकरा मंडी बाजार रोड कल्याण जी का मंदिर सालासर रोड दो नंबर डिस्पेंसरी सहित शहर के कई निचले इलाकों में बारिश का पानी इकट्ठा हो गया.
शहर के नवलगढ़ रोड सहित कई इलाकों में बारिश का पानी आसपास की दुकानों में घुस गया जिसके चलते व्यापारियों को लाखों का नुकसान का सामना करना पड़ा. शहर के नवलगढ़ रोड पर जोरदार बारिश के चलते हर बार की तरह आज भी नगर परिषद व जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते बारिश का पानी की निकासी नहीं होने के कारण पानी जमा हो गया. बारिश का पानी इकट्ठा होते देख व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर चले गए. वहीं कई वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई वाहन तो पानी में बंद हो गए जिन्हें अन्य वाहनों की सहायता से बाहर निकाला गया.
नवलगढ़ रोड पर बारिश का पानी इकट्ठा हो गया. बारिश के पानी के जमा होने के चलते छात्राओं की स्कूल की छुट्टी होने के बाद छात्राओं को छोड़ने जा रही ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान स्कूल की बस नवलगढ़ रोड पर बस बारिश के पानी में बंद हो गई. स्कूल की बस अचानक पानी में बंद होने के चलते छात्राओं में भय का माहौल पैदा हो गया. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना नजदीक ही स्थित उद्योग नगर थाने में दी.
ये भी पढ़ें- राजस्थान के कई शहरों में बढ़ा नेशनल हाईवे का टोल, जयपुर से इन शहरों में जाना हुआ महंगा
उद्योग नगर थाने के जवान मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर ट्रॉली बुलाकर छात्राओं को ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठाकर पानी से बाहर निकाला. उद्योग नगर थाने के कांस्टेबल नरेंद्र कुमार ने बस में फंसी छात्राओं को एक-एक कर ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठाने में अपनी अहम भूमिका निभाई जिसके चलते लोगों ने कांस्टेबल नरेंद्र कुमार की भी सराहना की. नवलगढ़ रोड पर भरे बारिश के पानी के चलते घंटों तक वाहन चालकों व आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.