Sikar News: खाटूश्यामजी बाबा के सतरंगी फाल्गुनी लक्खी मेले को लेकर अधिकारियों ने तैयारी व्यवस्थाओं को लेकर बैठक ली. बैठक में वीआईपी दर्शन के लिए भीड़, बैरिकेडिंग पाइंट पर हादसे होते हैं,वाहनों को मंढ़ा ग्राम में रोका जाए मंडा से खाटूश्यामजी तक सड़क मार्ग पर अलग से पैदल मार्ग बनाए जाने चाहिए बसों के लिए अलग से प्रवेश मार्ग होना चाहिए,पार्किंग सांवलपुरा में भी सुनिश्चित की जाए.
Trending Photos
Rajasthan News: सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे के प्रसिद्ध बाबा श्याम के सतरंगी फाल्गुनी लक्खी मेले को लेकर उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर व तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत ने तैयारी व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की गई. उपखंड स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.इस दौरान बैठक में वीआईपी दर्शन के लिए भीड़, बैरिकेडिंग पाइंट पर हादसे होते हैं,वाहनों को मंढ़ा ग्राम में रोका जाए मंडा से खाटूश्यामजी तक सड़क मार्ग पर अलग से पैदल मार्ग बनाए जाने चाहिए बसों के लिए अलग से प्रवेश मार्ग होना चाहिए,पार्किंग सांवलपुरा में भी सुनिश्चित की जाए.
गोल्डन वाटर पार्क से धूड मण्डी तक सड़क का होगा सीमा ज्ञान - उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर की बैठक में पीडब्ल्यूडी एईएन विजयपाल ओला ने गोल्डन वाटर पार्क से धूड मण्डी तक का रास्ता एक सौ फीट चौड़ा होना बताया, यह रास्ता फोरलेन निर्माण का है और वर्तमान में काफी स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हो रखा है. ऐसे में तहसीलदार ने तीन दिन में सीमा ज्ञान करवाकर चिंहित करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही यह रास्ता अतिक्रमण मुक्त करने के बाद ई-रिक्शा मार्ग व पथमार्ग बनाया जाएगा.
बैठक में मेले में अधिकारी और कर्मचारियों का ड्रेस कोड होना चाहिए, पानी की समस्या को लेकर दो अतिरिक्त ट्यूबवेल बनाने, कंट्रोल रूम स्थापित करने, मेले के दौरान प्रत्येक विभाग की टेबल पर एक कर्मचारी होना उपस्थित सुनिश्चित करें, चारण मेला ग्राउंड में पानी का छिड़काव करने, खोया पाया विभाग में बड़ी एल ईडी लगाए , मेले के दौरान 350 सीसी टीवी कैमरे लगाने, दांता रोड़ धूड मंडी से लेकर गोल्डन वाटर पार्क तक स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाने, 5 बड़े बैलून लगाने, नालियों की साफ सफाई, रथयात्रा मार्ग की नालियों के मरम्मत करने, चारण मेला मैदान में 10 ब्लांक बनाने, 40 फीट मैदान में बैरिकेडिंग मजबूत करने श्रद्धालुओं के निशान सेन्टर खुले में बनाने, भीड़ नियंत्रित करने के लिए अस्थाई गेट ज्यादा लगाने, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर मेला अवधि एक माह करने सहित अनेक बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
इस दौरान थानाधिकारी राजाराम लेघा,गिरदावर मुखराम व पटवारी रोहिताश सैपट, विद्युत विभाग के एईएन अश्विनी कुमार, बीसीएमएचओ डॉ नितेश कुमार शर्मा, श्री श्याम मंदिर कमेटी से एड भानु प्रकाश सरोज, विकास शर्मा, जलदाय विभाग के जेईएन दीपेंद्र सिंह मीणा, नगर पालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक विरेन्द्र सिंह, कनिष्ठ अभियंता अजय मीणा, पुलिस आसूचना अधिकारी देवीलाल, उपखंड अधिकारी रीडर अशोक कुमार स्वामी, पीडब्ल्यूडी एईएन विजयपाल ओला, जेईएन राकेश कुमार सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- Jaipur News: PHED में सबसे सीनियर टेक्निकल पद पर पाबंदी,FC की मीटिंग में जाने रोक
Reported By- सीताराम मर्मी