Neem Ka Thana News: नेताओं की आपसी बयानबाजी में प्रभारी मंत्री संजय शर्मा के बयान पर विधायक सुरेश मोदी ने किया पलटवार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2608228

Neem Ka Thana News: नेताओं की आपसी बयानबाजी में प्रभारी मंत्री संजय शर्मा के बयान पर विधायक सुरेश मोदी ने किया पलटवार

Neem Ka Thana News: नीमकाथाना को जिला बनाने का फैसला निरस्त होने पर विरोध जारी है. विधायक सुरेश मोदी ने वन मंत्री संजय शर्मा पर जनता की आवाज अनदेखी करने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि 21 दिनों से भूख हड़ताल, सभाएं, बाइक रैली और 30 ज्ञापन दिए गए, लेकिन सरकार ने ध्यान नहीं दिया. कानून मंत्री जोगाराम पटेल के विरोध न होने के बयान को भी खारिज किया. कांग्रेस की देर से की गई घोषणा को लेकर नेताओं में बयानबाजी जारी है.

Neem Ka Thana News

Rajasthan News: सुरेश मोदी ने कहा कि नीमकाथाना के लोग 21 दिन से विरोध कर रहे हैं वो नहीं दिख रहा, अलग अलग समाजों ने करीब 30 से अधिक ज्ञापन दिए गए, नीमकाथाना में बड़ी सभाएं हुई, बाइक रैली निकाली गई वह नहीं दिखाई दे रहा यह बड़ी दुर्भाग्य की बात है.

नीमकाथाना जिले को निरस्त करने के बाद नेताओं की आपसी बयानबाजी जारी है. शुक्रवार वन मंत्री संजय शर्मा द्वारा दिये गए बयान पर नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि क्या नीमकाथाना में 21 दिनों से आंदोलन चल रहा है इसकी सूचना आप तक नही पहुंची, नीमकाथाना में दो बड़ी मीटिंग हुई, एक बाइक रैली निकली. अलग-अलग समाजो ने 30 ज्ञापन एसडीएम को दिए. क्या इन सब का प्रभारी मंत्री को कोई जानकारी नही है, क्या सरकार के पास इनकी कोई जानकारी नही पहुंचती. उन्होंने कहा कि बड़े दुख की बात है की प्रभारी मंत्री सीकर की आवाज उठाते की सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को निरस्त किया.

इसके बारे में मुख्यमंत्री को अवगत करवाते की सीकर ओर नीमकाथाना की जनता बहुत नाराज ओर दुखी है. विधायक ने कहा कि नीमकाथाना में 20 दिन से भूख हड़ताल जारी है, लोग चीख-चीख कर कह रहे हैं कि हम इस फैसले के खिलाफ है. विधायक ने कहा कि लेकिन वह मंत्री को यह दिखाई नही देता यह दुर्भाग्य की बात है. कुछ दिन पहले कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने बयान दिया था कि जिला हटाने पर कोई विरोध नही है. न्यायालय तक का दरवाजा खटखटाया गया और रीट लगाई गई. लेकिन फिर भी दिखाई नही देती. सबसे बड़े सरकारी वकील जिले की पैरवी कर रहे हैं, क्या इन मंत्रियों की जानकारी में नही है.

लेकिन यह समझ नही आता कि किस तरफ से सरकार चल रही है. प्रभारी मंत्री संजय शर्मा सीकर में शुक्रवार को मीडिया से रूबरू होते हुए. सीकर को संभाग और नीमकाथाना को जिला रद्द करने को लेकर कहा- मैं पिछले 15 दिन से सीकर में हूं लेकिन मुझे सीकर में इसका कोई आक्रोश नहीं दिख रहा और आमजन खुश है. कांग्रेस ने यह घोषणा इलेक्शन के समय आनन-फानन में की थी. सरकार जाते-जाते यही घोषणाएं की गई. अगर कांग्रेस सीकर को संभाग और नीमकाथाना को जिला बनाना चाहती थी तो पहले साल में ही घोषणा क्यों नहीं की गई. अच्छा होता कांग्रेस शुरुआत में ही घोषणा करती. इसका लाभ आम जनता को मिलता.

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: कांग्रेस सेवा दल की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक हुई समाप्त

Trending news