Sikar: सीकर में महात्मा गांधी और शास्त्री जयंती पर प्रार्थना सभा का आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1376839

Sikar: सीकर में महात्मा गांधी और शास्त्री जयंती पर प्रार्थना सभा का आयोजन

सीकर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर कई आयोजन हुए.

प्रार्थना सभा का आयोजन

Sikar: सीकर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर कई आयोजन हुए. सबसे पहले सीकर कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलेक्टर सहित तमाम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद सीकर के एसके स्कूल में सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें शिक्षाविदों ने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भजन भी गया. सर्वधर्म प्रार्थना सभा में सैकड़ों स्कूल स्टूडेंट भी शामिल हुए.

Udaipur: उदयपुर में बहन के रिश्ते से नाखुश भाई ने होने वाले जीजा के साथ किया ऐसा कांड, देखने वालों की कांप गयी रूह

बाल आयोग सदस्य शिव भगवान ने बताया कि महात्मा गांधी की जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आज राजस्थान नया इतिहास रचने जा रहा है, यहां एक साथ कई स्टूडेंट्स ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के गीत गाए. नागा ने बताया कि सीकर में आज सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें सभी धर्म के धर्मगुरु शामिल हुए, इसके साथ ही स्टूडेंट्स ने महात्मा गांधी के गीत भी गाए. नागा ने कहा कि इस मौके पर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं, जिन्होंने पहले तो अहिंसा आयोग की घोषणा की, इसके बाद देर रात अहिंसा विभाग की घोषणा की है, जो पूरे भारत देश के इतिहास में पहली बार हुआ है.

Jaipur : मौजूदा भर्तियों में नई अधिसूचना के तहत आयु सीमा में छूट दिलवाने से हाईकोर्ट का इनकार

Barmer : व्यापारी से लूट की कोशिश, भीड़ ने कर दी धुनाई, आरोपी बोले- हम तो आइसक्रीम खा रहे थे

Trending news