Viral : राजस्थान में ठंड के चलते माइनस डिग्री में तापमान पहुंच चुका है. जोधपुर में अगर आप मसूरी की सर्द हवाओं का अहसास करें तो खुद ही समझ जाइए की यहां कितनी ठंड होगी.
Trending Photos
Viral : राजस्थान में ठंड के चलते माइनस डिग्री में तापमान पहुंच चुका है. जोधपुर में अगर आप मसूरी की सर्द हवाओं का अहसास करें तो खुद ही समझ जाइए की यहां कितनी ठंड होगी.
माइनस डिग्री में तापमान पहुंचने से किसानों की फसल सरसों, चना, जौ और सब्जियों को भारी नुकसान हो चुका है.
आंकड़ों की बात करें तो 2022-23 में बोई गई रबी की फसलों को पाला भारी नुकसान पहुंचा चुका है. राजस्थान में 87480 हेक्टेयर खेतों में सरसों, चना, तारामीरा, जौ, गेहूं और सब्जियां बर्बाद हो चुकी है.
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसे एक किसान के खेत का वीडियो बताया जा रहा है. वीडियों में एक पानी के पाइप से पानी की जगह बर्फ निकलती दिख रही है. दावा है कि ये वीडियो राजस्थान का ही है.
सीकर के बिड़ोदी गांव से एक किसान ने वीडियो बनाकर राजस्थान की सर्दी के बारे में लोगों को बताया है. इस वीडियो में फसल को पानी देने के लिए जब पंप चलाया गया तो उसमें जमीं बर्फ सामने आई.
कितना हो चुका है ठंड से नुकसान
जयपुर में सरसों और चना की फसल को 25 फीसदी नुकसान हुआ है. सब्जियों की फसल 35% और जौ और गेंहू को 9-7 फीसदी का नुकसान हो चुका है. 35255 हेक्टेयर की फसल पाला खा चुका है.
फसलों को सबसे नुकसान चूरू में हुआ है. 3 दिनों से चूरू का तापमान माइनस में है. जिससे सरसों की फसल पर बर्फ जम गयी है. गेंहू को भी नुकसान हुआ है. वहीं हनुमानगढ़ में फसलों को 25 फीसदी नुकसान हो चुका है.
राजस्थान के फतेहपुर में कई दिनों से न्यूनतम तापमान माइनस में हैं. बुधवार को ये माइनस 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सीकर में माइनस 1.5 डिग्री, चूरू में माइनस 1.2 डिग्री और करौली में माइनस 0.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
फतेहपुर शेखावाटी सीकर... खेतों में पाइपों से पानी की जगह निकल रही बर्फ... #Rajasthan #Jaipur #Sikar #Weather #IMD #Cold #ColdWave #ViralVideos #Video pic.twitter.com/FQpF42C7v0
— Naveen Parmuwal (@naveenparmuwal) January 17, 2023