Sikar News: लूट मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, महज 24 घंटे में पांचों आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2495342

Sikar News: लूट मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, महज 24 घंटे में पांचों आरोपी गिरफ्तार

Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले के गोकुलपुर थाना इलाके में हुए चोरी के वारदात का महज 24 घंटे में खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने लूट की रकम भी बरामद कर ली है.

 

Sikar News Zee Rajasthan

Rajasthan News: सीकर पुलिस को गोकुलपुर थाना इलाके में 28 अक्टूबर को हुई 25 लाख 26 हजार रुपए की लूट मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 28 अक्टूबर को शाम करीब 4 बजे गोकुलपुर थाना इलाके के कहारों की ढाणी के पास मोटरसाइकिल सवार वेद की ढाणी निवासी अजय कुमार से हुई 25 लाख 26 हजार रुपए की लूट का 24 घंटे में ही पर्दाफाश करते हुए लूट की वारदात के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

तीन दिन के पुलिस रिमांड आरोपी
पुलिस ने झुंझुनू जिले के नवलगढ़ थाना इलाके के ढाका की ढाणी निवासी नवीन ढाका, अंकित ढाका, दिनेश ढाका, नवलगढ़ थाना इलाके के गणेशपुर निवासी शंकर कुमावत व झुंझुनू जिले के मीठारवालों की ढाणी खिरोड़ थाना गोठड़ा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों द्वारा लूटी गई राशि भी बरामद कर ली है. फिलहाल, पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. लूट की वारदात करने वाले आरोपियों का पीछा करते समय कुछ आरोपी चोट लगने से घायल हो गए, जिसके चलते आरोपी लड़खड़ा कर चलते हुए दिखाई दिए. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से मामले में पूछताछ कर रही है. 

बीच रास्ते में की लाखों की लूट
पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रानोली थाना इलाके के वेद की ढाणी निवासी अजय कुमार 28 अक्टूबर रानोली से तीन अलग-अलग जगह से 15 लाख, 8 और करीब 2 लाख रुपए का कलेक्शन कर जा रहा था. पीड़ित ने बताया कि इस दौरान पीछे से एक सफेद कलर की गाड़ी आई और उसमें से कुछ लोग उतरे, जिन्होंने लूट की और फरार हो गए, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा, सीओ सिटी शाहीन शी और गोकुलपुर थाना अधिकारी के निर्देशन में आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया. टीम ने पूरी रात आरोपियों की तलाश कर सभी आरोपियों को राउंडअप किया और लूट की राशि को बरामद किया. वारदात में काम ली गई गाड़ी को भी दस्तयाब किया. 

झुंझुनू जिले के रहने वाले हैं सभी आरोपी
एसपी यादव ने बताया कि अभी तक के अनुसंधान में आरोपियों पर किसी तरह का पूर्ण मुकदमा दर्ज होना सामने नहीं आया है, लेकिन फिर भी मामले में अनुसंधान किया जा रहा है. गिरफ्तार सभी आरोपी झुंझुनू जिले के हैं. प्रारंभिक रूप से सामने आया है कि जिस प्रकार का पीड़ित काम करता था वहीं आसपास किसी की दुकान थी जो यह रेकी करता था कि युवक कब पैसे लेकर निकलता है. इसके बाद ही पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है. पूछताछ के बाद पता चलेगा कि बदमाशों को इस बात की जानकारी कहां से मिली कि आज पीड़ित युवक बड़ी राशि लेकर जाने वाला है. एसपी ने कहा संभावना है कि पीड़ित युवक हवाला जैसा काम करता है. इसलिए बदमाशों ने उस पर नजर रखी हुई थी. बाकी सारी जानकारी पूछताछ में सामने आएगी. 

ये भी पढ़ें- जोधपुर में हत्या की खौफनाक वारदात, महिला के 6 टुकड़े कर जमीन में दफनाया

Trending news