Khatushyamji: डीएम ने खाटूश्यामजी की व्यवस्थाओं का लिया फीडबैक, फाल्गुन मेला पर की चर्चा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2066078

Khatushyamji: डीएम ने खाटूश्यामजी की व्यवस्थाओं का लिया फीडबैक, फाल्गुन मेला पर की चर्चा

Khatushyamji: सीकर कलेक्टर ने खाटूश्यामजी की व्यवस्थाओं का लिया फीडबैक,मेला मार्ग का किया निरीक्षण,बसंत पंचमी पर वार्षिक लक्खी मेले जैसी व्यवस्था होगी.अतिक्रमण,ई-रिक्शा व निकास की समस्या का समाधान बना चुनौती, 365 दिन की हो दर्शन व्यवस्थाएं.

डीएम ने खाटूश्यामजी की व्यवस्थाओं का लिया फीडबैक.

Khatushyamji: सीकर जिले के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम का वार्षिक लक्खी फाल्गुन मेला 5 से 20 मार्च तक आयोजित होगा.वार्षिक मेले में देश-विदेश से आने वाले लाखों श्याम भक्तों को सुगमतापूर्वक दर्शन कराने के साथ मेले का सफल संचालन को लेकर जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी खाटूश्यामजी पहुंचे.जिला कलेक्टर ने मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय में सभी विभागों से सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया.

पूर्व मेले के दौरान रही खामियां कैसे दूर की जा सकती हैं,इसको लेकर चर्चा की गई. फाल्गुन मेले से पूर्व तैयारियों के मद्देनजर बसंत पंचमी पर होने वाली भीड़ को फाल्गुन मेले की तरह ही मेला मार्ग से दर्शन करवायें जाएंगे.जिससे व्यवस्थाओं की खामियां दिखने पर मेले से पूर्व व्यवस्था में सुधार किया जा सके.

इसके साथ ही रींगस रोड़ पर हेलीपैड को अन्यत्र बनाने के लिए जगह चिंहित करने पर चर्चा की गई.इसके अलावा वीआईपी के लिए दांता रोड़ पर पार्किंग करने का सुझाव आया.सभी विभागों से फीडबैक के पश्चात डीएम मेला मार्ग का निरीक्षण करने पहुंचे तो कलेक्टर ने अधिकारियो से पूछा कि जब इतने लोगों के प्रवेश के लिए व्यवस्थाएं की जा रही है, तो इनके निकास की क्या व्यवस्था है? इस पर किसी भी अधिकारी के पास कोई जबाब नहीं बना.

निरीक्षण के दौरान ई रिक्शा,अस्थाई अतिक्रमण की समस्या भी डीएम को नजर आई.आलम यह रहा कि डीएम के दौरे के दौरान ई-रिक्शा,अस्थाई अतिक्रमण कर रखे लोगों में अफरातफरी मच गई, और कलेक्टर के सामने ही भागने लगे. इसके साथ ही डीएम ने ईओ अरूण शर्मा को मेला मार्ग में बिना अनुमति चल रहे निर्माण कार्यों को रोकने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.

इस दौरान जिला कलेक्टर ने हाथ ठेले,रेहड़ी,थड़ी हटाने की पुख्ता कार्रवाई करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के पश्चात डीएम मंदिर कमेटी कार्यालय पहुंचे जहां मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान से मंदिर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.इस दौरान कमेटी अध्यक्ष चौहान ने कहा कि खाटूश्यामजी में वर्ष भर ही भीड़ का रस रहता है.

इसलिए मंदिर कमेटी के संग मिलकर प्रशासन 11 दिन के मेले के हिसाब से व्यवस्था ना देखे बल्कि 365 दिन आने वाली भीड़ के हिसाब से व्यवस्था हो.साथ ही कमेटी अध्यक्ष चौहान ने कहाकि नगरपालिका मुख्य बाजार में ज़मीन उपलब्ध कराती हैं तो भक्तों की शौचालय की समस्या हल हो जाएगी.जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने निकास मार्ग को मजबूत करने पर जोर दिया.

व्यापार मण्डल की ली बैठक 

जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने निरीक्षण के पश्चात मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय में व्यापार मण्डल की बैठक ली. बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि व्यापारी प्रशासन का सहयोग करेंगे, तो व्यापारियों की समस्या का उचित समाधान किया जाएगा. व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुरेश हरनाथका ने मुख्य बाजार में गार्ड लगाने की मांग की।जिस पर कलेक्टर ने नो होमगार्ड्स लगाने की बात कही.

 कार्रवाई करने के निर्देश

इसके साथ ही हाथ ठेले,राधे-राधे छापने वाले,भिखारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.इस दौरान एडिशनल एसपी रामचंद्र मुंड,डीवाईएसपी महावीर सिंह, थानाधिकारी हेमराज मीणा,ईओ अरूण शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक वीरेंद्र सिंह चंदेलिया,जुगन सिंह,पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता अल्का मील सहित विभागीय अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- RPSC RAS main exam: आरएएस मुख्य परीक्षा की बढ़ेगी डेट, पहली कैबिनेट में फैसला, आरपीएससी जारी करेगा नई तारीख

 

 

Trending news