Padma Awards 2024: अनेक सेवा केंद्रों को किया स्थापित, धार्मिक पुस्तकें लिखी, पदम् श्री से सम्मानित होंगे बैजनाथ जी महाराज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2617202

Padma Awards 2024: अनेक सेवा केंद्रों को किया स्थापित, धार्मिक पुस्तकें लिखी, पदम् श्री से सम्मानित होंगे बैजनाथ जी महाराज

Padma Awards 2024: राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ तहसील में श्री श्रद्धानाथ जी महाराज का बेहद प्रसिद्ध आश्रम है. इसका संचालन बैजनाथ जी महाराज करते हैं. वह यहां के पीठाधीश्वर हैं. उन्हें पदम् श्री से सम्मानित किया जा रहा है.

Padma Awards 2024: अनेक सेवा केंद्रों को किया स्थापित, धार्मिक पुस्तकें लिखी,  पदम् श्री से सम्मानित होंगे बैजनाथ जी महाराज

Padma Awards 2024: राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ तहसील में श्री श्रद्धानाथ जी महाराज का बेहद प्रसिद्ध आश्रम है. इसका संचालन बैजनाथ जी महाराज करते हैं. वह यहां के पीठाधीश्वर हैं. उन्हें पदम् श्री से सम्मानित किया जा रहा है. इस आश्रम श्रद्धानाथ जी महाराज ने स्थापित किया था. 

श्री श्रद्धानाथ जी महाराज आश्रम के संस्थापक होने के नाते उन्होंने ही अपने उत्तराधिकारी के रूप में बैजनाथ जी महाराज को चुना था.  महाराज को इस आश्रम का संरक्षक, संचालक और पीठाधीश्वर भी उन्होंने ही नियुक्त किया था.  पिछले 40 साल से बिना रुके बैजनाथ जी महाराज इस आश्रम का ध्यान या कहें तो संचालन कर रहे हैं. इसके अलावा भी उन्होंने अनेक सेवा केंद्रों की स्थापना की है.

धर्म क्षेत्र की बात करें तो बैजनाथ जी महाराज ने कई सराहनीय कार्य किए हैं.  अनेक धार्मिक भवन, श्री गोरक्ष मंदिर, श्री श्रद्धा स्मृति मंदिर, श्री श्रद्धा समाधि मंदिर, साधना कक्ष, पुस्तकालय (प्रज्ञान मंदिर) आदि का उन्होंने निर्माण करवाया है. जहां कई लोगों को रोजगार के साथ-साथ कई और लाभ मिले. 

महाराज ने कई धार्मिक पुस्तकें भी लिखी है. वहीं श्रद्धा संस्कृत विद्यापीठ की स्थापना भी उन्होंने की है. इसमें  ज्योतिष, वेद, पुराण, व्याकरण, नैतिक शिक्षा, शारीरिक शिक्षा, संगीत आदि की समुचित शिक्षा दी जाती है. जिसके के जरिए आदर्श सुन्दर समाज का निर्माण एवं उच्च चरित्रवान नागरिक बन सके.

Trending news