Sikar News: सीकर पर्यटन विभाग व सीकर जिला प्रशासन द्वारा लक्ष्मणगढ़ में आयोजित शेखावाटी महोत्सव 2023 के दूसरे रोज शनिवार सुबह हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया. लक्ष्मणगढ़ के प्राचीन मुरलीमनोहर मंदिर से हेरिटेज वॉक को लक्ष्मणगढ उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा, पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा और पालिकाध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया.
Trending Photos
Sikar, Laxmangarh: सीकर पर्यटन विभाग और सीकर जिला प्रशासन द्वारा लक्ष्मणगढ़ में आयोजित शेखावाटी महोत्सव 2023 के दूसरे रोज शनिवार सुबह हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया. लक्ष्मणगढ़ के प्राचीन मुरलीमनोहर मंदिर से हेरिटेज वॉक को लक्ष्मणगढ उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा, पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा और पालिकाध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया.
शहर के पक्की प्याऊ, कबुतरियां कुआं, चौपड़ बाजार, लालकुआं चौक होते हुए पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पहुंची. हेरिटेज वॉक के दौरान चंग ढप नृत्य की प्रस्तुति के अलावा विभिन्न राजस्थानी परिवेश की झांकी व बडी संख्या में महिलाएं कलश यात्रा में शामिल थी. सीकर पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक अनु शर्मा ने बताया कि शेखावाटी महोत्सव 2030 के दौरान आज मनोरंजन खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.
जिसमें ऊंट घोड़ा नृत्य साफा बांधना कबड्डी तीन टांग दौड़ व बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा. शाम को 7:00 बजे पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें पदमश्री कवि सुरेंद्र दुबे, आशकरण अटल, प्रवीण शुक्ला, विराग जैन, अनिल अग्रवंशी व केसर देव मारवाड़ी शानदार हास्य कविताओ की प्रस्तुतियां देंगे.
हेरिटेज वॉक के दौरान, उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा पंचायत समिति प्रधान मदनलाल सेवदा, पालिकाध्यक्ष मुस्तफा कुरेशी, उपाध्यक्ष बनवारी लाल पांडे, पंचायत समिति विकास अधिकारी रामधन डूडी, तहसीलदार अमर सिंह, अजमेर विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता बीएल कुमार, कांग्रेस नेता नंदलाल शर्मा, जाजोद ग्राम पंचायत प्रतिनिधि महादेव रणवां, सेवादल नेता व पूर्व पार्षद संजीव भानुका, कांग्रेस ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सैनी, पुर्व पालिका उपाध्यक्ष साकिर सौलंकी, पार्षद शबाना सयैद, पार्षद प्रतिनिधि सुशील कुमार कुमावत, साबिर बाबूहाजी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य जन शामिल थे.