सीकर न्यूज: एसएसबी जवान की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि हुई. विधायक सुरेश मोदी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने इस दौरान शिरकत की. जवान के सम्मान में विशाल तिरंगा रैली निकाली गई.
Trending Photos
Neem Ka Thana, Sikar: नीमकाथाना इलाके के मावंडा कलां की ढाणी कुंडली के रहने वाले एसएसबी जवान दाताराम सैनी को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग लेकर चले प्रदर्शन के बाद जवान का पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई.
जवान के सम्मान में विशाल तिरंगा रैली
अंत्येष्टि से पूर्व में ग्रामीण द्वारा जवान के सम्मान में विशाल तिरंगा रैली निकाली गई. तिरंगा रैली मुख्य मार्गों से होते हुए पैतृक गांव पहुंची. जहां राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई.
इस दौरान राजस्थान व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, उपखंड अधिकारी राजवीर यादव, तहसीलदार सज्जन कुमार लाटा, वीरांगना कविता सामोता,पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल, भाजपा नेता विष्णु चेतावनी आप नेता महेंद्र मांडिया,बसपा नेता राजेश भाईड़ा सहित अनेक जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने जवान के पार्थिव देह पर पुष्प चक्र भेंट कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
इस इस दौरान एसएसबी टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर शहीद का सम्मान किया.इस दौरान विधायक सुरेश मोदी ने जवान को शहीद का दर्जा दिलवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर एवं गृहमंत्री को पत्र भेजकर इस बात की मांग की.
लखनऊ में ड्यूटी के दौरान मौत
बता दें ग्राम मावण्डा कलां स्थित कुंडली की ढाणी के अर्द्ध सैनिक बल के जवान दाताराम सैनी की शनिवार को लखनऊ में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. 66 एसएसबी बटालियन के सैनी पदोन्नति के कोर्स के लिए लखनऊ स्थित एसएसबी की चौथी बटालियन में आए हुए थे.
जहां शनिवार को शारीरिक अभ्यास के दौरान दौड़ते समय अचानक वे गिर गए. उन्हें तुरंत अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दाताराम सैनी की 11 दिसम्बर 2020 को मीना सैनी के साथ शादी हुई थी जिनके दो वर्ष की एक बेटी है.
जवान की पत्नी है 7 महीने की गर्भवती
मीना वर्तमान में सात माह की गर्भवती है. लखनऊ से पैतृक गांव मावंडा कलां ले जाते समय सैकड़ों लोगों ने जवान को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. करीब ढाई घंटे चले प्रदर्शन बाद जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक अधिकारियों पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ.
पुलिस ने शहीद पार्थिव देह को उनके गांव के लिए रवाना किया. जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया. इस दौरान कोतवाली थाना अधिकारी भंवरलाल कुमावत सदर थाना अधिकारी सुनील कुमार जांगिड़, पाटन थाना अधिकारी राजेश कुमार, सहित अनेक पुलिस के जवान एवं ग्रामीण मौजूद रहे.