Sikar: मारपीट कर मोबाइल और रुपये छीनने का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1668885

Sikar: मारपीट कर मोबाइल और रुपये छीनने का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार

सीकर न्यूज: मारपीट कर मोबाइल और रुपये छीनने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को  गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने रुपए, मोबाइल कागजात सहित घटना में काम ली गई बाइक भी की बरामद की है

 

Sikar: मारपीट कर मोबाइल और रुपये छीनने का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार

Srimadhopur,Sika News:  सीकर जिले के श्रीमाधोपुर पुलिस ने मारपीट कर पीड़ित के मोबाइल व रुपए छीनने के मामले में कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों से चुराया गया मोबाइल रुपए तथा उपयुक्त घटना में काम में ली गई बाइक भी बरामद की है.

एएसआई मालीराम ने बताया कि पुलिस थाने पर गत 24 मार्च को लाडपुर निवासी बनवारी लाल वर्मा ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि घटना के दिन उसने अहमदाबाद से आकर विजयपुरा चौराहे पर घरवालों को फोन कर खड़े रहने की बात कही. इसी दरमियान दोनों आरोपी बाइक लेकर मौके पर पहुंचे और उसे समाज का होने के चलते लाडपुर विजयपुरा की तरफ जाने की बात कही तो वह भी उनके साथ बाइक पर बैठकर सवार हो गया. रास्ते में दोनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर उसके हाथ में से बैग छीन लिया और बैग में रखें 50 हजार नगद, मोबाइल पर्स सहित अन्य कागजात लेकर फरार हो गए.

पीड़ित ने घटना के बाद थाने पर पहुंचकर बाइक नंबरों के आधार पर मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद मामले का अनुसंधान एएसआई मालीराम के द्वारा किया गया और घटना में लिप्त कस्बा वार्ड नंबर 9 निवासी रजत वर्मा तथा सोनू वर्मा की पहचान कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पीड़ित का चुराया मोबाइल जरूरी कागजात तथा नकदी के रूप में 1660 रुपये बरामद किए. वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से उक्त घटना में काम में ली गई बाइक को भी बरामद कर लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ेंः  Health Tips: ये पढ़ प्याज खाने से करने लगेंगे परहेज!

यह भी पढ़ेंः JEE Main 2023 Result Live: जेईई मेन रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट,कभी-भी आ सकता है, jeemain.nta.nic.in पर रखें नजर

 

Trending news