श्रीमाधोपुर कस्बे में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की. पालिका अध्यक्ष हरिनारायण महंत के नेतृत्व में रैली के माध्यम से एसडीएम कार्यालय पहुंचे. प्रदेश में बढ़ती बिजली तथा पेयजल की दरों को लेकर आक्रोश व्याप्त किया.
Trending Photos
Sikar News: जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की. पालिका अध्यक्ष हरिनारायण महंत के नेतृत्व में रैली के माध्यम से एसडीएम कार्यालय पहुंचे. प्रदेश में बढ़ती बिजली तथा पेयजल की दरों को लेकर आक्रोश व्याप्त किया. कार्यकर्ताओं का कहना था कि एक तरफ सरकार यह कह रही है कि आमजन को राहत प्रदान करते हुए 50 से 100 यूनिट बिजली की फ्री दी जा रही है. जबकि फ्री के नाम पर राज्य सरकार ने बिजली के बिलों में बिजली की यूनिट चार्ज तथा स्थाई शुल्क को बढ़ाकर आमजन की कमर तोड़ दी. केवल और केवल सरकार जुमले बाजो के अलावा कोई कार्य नहीं करती है.
बिजली की बढ़ती दरों तथा सर चार्ज की दरों को बढ़ाकर केवल बिजली फ्री के नाम पर बैलेंस को बराबर करने का कार्य किया है. वहीं उन्होंने शहर तथा ग्रामीण इलाके में वर्तमान में बढ़ रही गर्मी के बाद भी सुचारू रूप से पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं होने तथा बार-बार अघोषित विद्युत कटौती हो रही है.
ये भी पढ़ें- नोटबंदी 2.O से जुड़े 10 बड़े सवाल और उसके जवाब यहां पढ़िए, Bank जाने से पहले ही जान लीजिए
जिसके चलते आमजन को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. पेयजल की सुचारू रूप से व्यवस्था नहीं होने के चलते आमजन को प्रतिदिन ₹1000 का पानी के टैंकर डलवाने पड रहे हैं. विभिन्न मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार मुकेश खारिया को ज्ञापन सौंपकर समस्या समाधान की मांग रखी. इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष बनवारी लाल यादव सहित काफी संख्या में भाजपा के पार्षद कार्यकर्ता मौजूद रहे.