सीकर के श्रीमाधोपुर में एक रात में चोरों ने दो अलग-अलग जगह चोरी की वारदात की,मूंडरू में पान की दुकान में व लिसाड़ियां में शिवालय का दानपात्र चोरी किया
Trending Photos
श्रीमाधोपुर: सीकर के श्रीमाधोपुर इलाके के मूंड़रू में रात्रि को चोरों ने दो अलग-अलग जगह चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार मूंडरू के मैन बसस्टैंड मंड्यावाली में अज्ञात चोरों ने एक पान की थड़ी का ताला तोड़कर उसमें रखा सामान एवं नगदी व थड़ी में रखे गोशाला के दानपात्र में रखी राशि चुरा ले गए. वहीं, लिसाड़ियां ग्राम पंचायत के ढायावाली ढाणी में स्थित शिवालय के दानपात्र को तोड़कर उसमें रखी दान की राशि चोरी कर ले गए. गनीमत रही कि चोरों ने शिवालय के पास स्थित दुकान का ताला तोड़ने का भी प्रयास किया. लेकिन ताला नहीं टूटने से दुकान में चोरी नही हो पाई. थड़ी के मालिक नरसी सैनी ने बताया कि उसने मूंडरू के मेन बसस्टैंड पर तिरुपति पान पैलेस के नाम से पान की थड़ी लगा रखी है. शनिवार शाम को वह दुकान मंगल करके गया था. रविवार सुबह उसे सूचना मिली की उस की थड़ी के पास सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है,ताला टूटा हुआ है.
मौके पर पहुंचकर देखा तो थड़ी में रखा सामान गायब मिला व गले में रखी लगभग दो हजार की नकदी व गोशाला की दानपेटी में रखी अनुमानित चार हजार की राशि भी नही मिली. चोरी की सूचना श्रीमाधोपुर पुलिस को देने पर पुलिस ने मौका स्थिति का जायजा लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Reporter- Amit Yadav
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के ट्वीट ने दे दिए सियासी संकेत, गुजरात चुनाव के बीच राजस्थान को बताया मॉडल स्ट्रेट, किया ये वादा