सीकर के फतेहपुर सदर थाना इलाके के दिनारपुरा गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए, शराब ठेकेदार पर हमला करने वाले दो हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Sikar: जिले के फतेहपुर सदर थाना इलाके के दिनारपुरा गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए, दो हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार आरोपियों ने 12 जुलाई को बारी गांव में शराब ठेकेदार की ठेके पर ही मारपीट की थी. शराब कारोबारी के मुफ्त में शराब देने से इंकार करने पर आरोपियों ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया था.
कहीं पति का दुर्भाग्य ना बन जाएं बिछिया, पहनते वक्त रखें ये बातें याद
डीवाईएसपी राजेश कुमार विद्यार्थी ने बताया कि 14 जुलाई को दिनारपुरा निवासी राकेश पुत्र परमेश्वर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मेरे भाई मुकेश की दिनारपुरा में लाइसेंस शुदा शराब की दुकान है. वह दुकान पर बैठा था तो, रणवीर उर्फ मामा खुड़ी, हनुमान सिंह सहित 5 - 6 अन्य लोग गाड़ी में आए, उनके हाथ में लोहे के पाइप और अन्य हथियार थे. आरोपियों ने आते ही मुफ्त में शराब मांगी तो मुकेश ने देने से इंकार कर दिया, जिस पर आरोपियों ने उस पर जान लेवा हमला कर दिया.हमले में आरोपियों ने मुकेश के हाथ पैर तोड़ दिए और नकदी व सोने की चैन लूट ली.
रिपोर्ट के अनुसंधान के लिए सदर थाना अधिकारी कृष्ण कुमार धनखड़ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. सदर थाना पुलिस व डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए, खुड़ी निवासी हार्डकोर अपराधी रणवीर उर्फ मामा खुड़ी व फतेहपुर निवासी रोहित योगी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने दिनेश कुमार, हनुमान, सुनील और अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है. पुलिस इनके अन्य साथियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कहीं आप भी नहाने के बाद ही सिंदूर तो नहीं लगा लेती, भूलकर भी ना करें ऐसी गलती
पति या पत्नी में से किसी के भी दिमाग में आ गए ये ख्याल तो समझ जाइए, रिश्ता टूटने को है