Anupgarh News: अनूपगढ़ में चचेरे भाइयों में पुरानी रंजिश को लेकर खुनी संघर्ष, 9 लोग गंभीर घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2497455

Anupgarh News: अनूपगढ़ में चचेरे भाइयों में पुरानी रंजिश को लेकर खुनी संघर्ष, 9 लोग गंभीर घायल

अनूपगढ़ के गांव 9 एलएसएम में शुक्रवार देर रात पुरानी रंजिश को लेकर चचेरे भाइयों में झगड़ा हो गया. दोनों पक्षों में लड़ाई में एक पक्ष का एक व्यक्ति और दूसरे पक्ष के आठ व्यक्ति घायल हो गए.

Anupgarh News: अनूपगढ़ में चचेरे भाइयों में पुरानी रंजिश को लेकर खुनी संघर्ष, 9 लोग गंभीर घायल
Anupgarh News: अनूपगढ़ के गांव 9 एलएसएम में शुक्रवार देर रात पुरानी रंजिश को लेकर चचेरे भाइयों में झगड़ा हो गया. दोनों पक्षों में लड़ाई में एक पक्ष का एक व्यक्ति और दूसरे पक्ष के आठ व्यक्ति घायल हो गए. दोनों पक्षों की लड़ाई में हरविंदर सिंह की दाएं हाथ की अंगुली भी कट कर अलग हो गई. 
 
गाँव मे लड़ाई होने पर ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना अनूपगढ़ पुलिस थाने में दी गई. सूचना मिलने पर एएसआई तुलसीराम टीम के साथ मौके पहुंचे और सभी घायलों को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. सरकारी अस्पताल में सभी घायलों का डॉ विनय बतरा के द्वारा इलाज किया जा रहा है. शुक्रवार रात करीब 1:30 बजे तक पुलिस टीम घायलों का पर्चा बयान लेने का प्रयास करते रही मगर घायलों की हालत गंभीर होने के कारण पुलिस पर्चा बयान नहीं ले पाई.
 
एएसआई तुलसी राम ने बताया कि उन्हें शुक्रवार रात फोन से गाँव 9 एलएसएम में झगड़े की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर वह टीम के साथ मौके पहुंचे और दोनों पक्षों में घायल हुए कुल नौ व्यक्तियों को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.मिली जानकारी के अनुसार कुलविंदर सिंह पुत्र जंगीर सिंह ने आरोप लगाया है कि उसके चचेरे भाई मलकीत सिंह पुत्र चरण सिंह के साथ उनका पुराना विवाद चल रहा है. शुक्रवार रात मलकीत सिंह अपने घर पर डीजे लगाकर शराब की पार्टी कर रहा था. 
 
उस दौरान उसके घर पर 40-50 लोग मौजूद थे. सभी लोग शराब के नशे में उनके घर पर घुस आए और लाठी, ईंट, डंडों और कापो से उन पर हमला कर दिया. जब उन्होंने शोर मचाया तो सभी हमला मौके से फरार हो गए. वही मलकीत सिंह ने भी आरोप लगाया है कि कुलविंदर सिंह सहित 30-35 लोग उसके घर में घुस आए और उनके साथ मारपीट की.
 
ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलने पर मौके पहुंचे एएसआई तुलसीराम ने बताया कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ है हालांकि पुरानी रंजिश का अभी तक पता नहीं चल पाया है. घायलों की हालत सही नहीं होने के कारण पुलिस पर्चा बयान नहीं ले पाई है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज नहीं करवाया गया है. पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
 
यह हुए घायल
एएसआई तुलसी राम ने बताया कि इस मामले में मलकीत सिंह घायल हुआ है वही दूसरे पक्ष के कुलविंद्र सिंह उसका भाई हरविंद्र सिंह और पिंद्र सिंह, पाल सिंह पुत्र आसा सिंह, सोनू सिंह पुत्र पिंद्र सिंह, सन्दीप सिंह पुत्र पिंद्र सिंह, सुखबीर सिंह पुत्र पाल सिंह और बलजिंद्र कौर पत्नी हरविंद्र सिंह घायल हुए है. उन्होंने बताया कि इस झगड़े में हरविंद्र सिंह की दाएं हाथ की अंगुली कट कर अलग हो गई है.
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news