नेगड़िया स्थित बनास नदी में मिला युवक का शव, मृतक देवली के कोटा रोड का निवासी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1263657

नेगड़िया स्थित बनास नदी में मिला युवक का शव, मृतक देवली के कोटा रोड का निवासी

अजमेर-कोटा मार्ग पर नेगड़िया स्थित बनास नदी में सोमवार देर शाम एक 34 वर्षीय युवक का शव मिला है. उक्त युवक देवली के कोटा रोड निवासी है. जिसकी पहचान उसकी जेब में मिले ड्राइविंग लाइसेंस से हुई है.

नेगड़िया स्थित बनास नदी में मिला युवक का शव, मृतक देवली के कोटा रोड का निवासी

Tonk: अजमेर-कोटा मार्ग पर नेगड़िया स्थित बनास नदी में सोमवार देर शाम एक 34 वर्षीय युवक का शव मिला है. उक्त युवक देवली के कोटा रोड निवासी है. जिसकी पहचान उसकी जेब में मिले ड्राइविंग लाइसेंस से हुई है. सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुमार, थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद, एएसआई महावीर प्रसाद शर्मा सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा शव को बाहर निकाला जिसे देवली चिकित्सालय की मोर्चरी में लाया जा रहा है.

हेडकांस्टेबल संदीप यादव ने बताया कि मृतक युवक प्रशांत पुत्र हरीशचंद्र मीणा निवासी कोटा रोड देवली है. नेगड़िया क्षेत्र से लोगों ने पुलिस को नदी में एक युवक के शव तैरते पाए जाने की सूचना दी. सूचना पर पुलिस पहुंची तथा शव को बाहर निकाला. युवक ने नीले रंग की जींस पैंट तथा बनियान पहन रखा है. ड्राइविंग लाइसेंस से शव की शिनाख्त हुई. 

मृतक युवक शादीशुदा है, जिसके 4 से 5 साल का पुत्र भी बताया जा रहा है. पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. वहीं, पुलिस मामले की जानकारी में जुटी है. जानकारी के अनुसार उक्त युवक परेशान था. उसने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर स्टेटस पर अपनी परेशानी का जिक्र भी किया था. इसमें युवक ने स्वयं की मौत का जिम्मेदार खुद को ठहराया दिया था. लिहाजा इसी परेशानी के मद्देनजर उक्त घटना से जोड़ा जा रहा है. युवक ईमित्र संचालक का काम करता था.

ये भी पढ़ें- WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब इस सरकारी Application का मिलेगा एक्सेस

ताजा खबरों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Trending news