Niwai News: टोंक के निवाई में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस करीब एक किलो 410 ग्राम गांजा जब्त कर जांच कर रही है.
Trending Photos
Niwai News, Tonk: राजस्थान के टोंक की निवाई विधानसभा में अवैध गांजे के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध पुलिस उपाधीक्षक संदीप सारस्वत के निर्देशन में पुलिस ने कार्रवाई कर दो लोगों को करीब एक किलो 410 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान खास मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ लेकर सरकारी भांग के पीछे एक दुकान में दो व्यक्ति बैठे है. सूचना मिलते ही पुलिस जाप्ते के साथ रैगरों के मोहल्ले में पहुंच गए, जहां सूचना के आधार पर एक दुकान में दो व्यक्ति बैठे हुए मिले, जिनसे पुलिस टीम ने पूछताछ की तो दोनों संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद पुलिस ने दुकान की तलाशी ली.
वहीं, तलाशी के दौरान सफेद प्लास्टिक की पारदर्शी 155 छोटी-छोटी पुडियों में अवैध मादक पदार्थ एक किलो 410 ग्राम गांजा मिला. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों से अवैध रूप से बेचे गए गांजे की नकदी 12,330 रुपये भी मिले. इसके बाद दोनों व्यक्तियों से गांजा खरीदने, बेचने के लाइसेंस और अनुज्ञा पत्र के बारे में पूछा, तो उन्होंने लाइसेंस और अनुज्ञा पत्र नहीं होना बताया.
यह भी पढ़ेंः बांसवाड़ा: मां के सामने ही उसकी बेटी को उठा ले गए बदमाश, छटपटाती रह गई ममता, अब लड़की गायब
पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की खरीद और फरोख्त के आरोप में एनडीपीसी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि अवैध गांजा खरीदने और बेचने के आरोप में महेंद्र शर्मा पुत्र दामोदर प्रसाद शर्मा उम्र 48 वर्ष निवासी लक्ष्मण मंदिर के पास ईसरदा थाना चौथ का बरवाड़ा सवाईमाधोपुर और सीताराम मीणा पुत्र सोबिलास मीणा उम्र 30 वर्ष निवासी अरनिया माल मेंहंद्रवास टोंक को गिरफ्तार किया है.
Reporter- Purshottam Joshi