निवाई पुलिस ने कार चोरी के मामले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, घर के बाहर से चुराई थी क्रेटा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1700182

निवाई पुलिस ने कार चोरी के मामले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, घर के बाहर से चुराई थी क्रेटा

Niwai news: कार चोरी के मामले में पुलिस ने कुंजीलाल गुर्जर और विनोद मीणा को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी छोटेलाल ने बताया कि 22 अप्रैल2022 को इन्द्रा कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी क्रेटा कार को चुरा ले गए थे. 

 

निवाई पुलिस ने कार चोरी के मामले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, घर के बाहर से चुराई थी क्रेटा

Niwai: कार चोरी के मामले में पुलिस ने कुंजीलाल गुर्जर व विनोद मीणा को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी छोटेलाल ने बताया कि 22 अप्रैल2022 को इन्द्रा कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी क्रेटा कार को चुरा ले गए थे. दो वाहन चोर चितौड़गढ़ के थाना बस्सी में एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के मुकदमें में थाना मंडावरी दौसा में पूछताछ के दौरान गिरफ्तार हुए थे. 

उनसे कार के बारे में गहन से पूछताछ की तो कार निवाई चोरी करना स्वीकार कर लिया. उन्होंने बताया कि कार चोरी के मामले में प्रोडक्शन वारंट के तहत कुंजीलाल उर्फ बन्नेसिंह गुर्जर (34) पुत्र रामधन गुर्जर निवासी महरावण्ड बाटोदा सवाईमाधोपुर तथा विनोद मीणा(32) पुत्र रामस्वरूप मीणा, निवासी सुंदरी बाटोदा सवाईमाधोपुर को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है.

यह था मामला

पुलिस उप अधीक्षक संदीप सारस्वत ने जानकारी देते बताया कि 20 अप्रैल 2022 को विजय रामनानी पुत्र वासुदेव रामनानी उम्र 40 वर्ष निवासी इंदिरा कॉलोनी ने निवाई थाने में रिपोर्ट प्रस्तुत की. जिसमें बताया कि हुंडई क्रेटा कार घर के बाहर खड़ी हुई थी. सुबह उठकर देखा तो कार नहीं खड़ी हुई थी. कार के अंदर ही गाड़ी की आरसी रखी हुई थी. अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ निवाई थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया. 

उक्त घटना के खुलासे हेतु गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास जानकारी की और तकनीकी आधार पर अलग-अलग जिलों में चोरी के गिरफ्तार आरोपियों से लगातार पूछताछ की गई. इस दौरान जिला चित्तौड़गढ़ के आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार आरोपी कुंजी लाल उर्फ बने सिंह पुत्र रामधन गुर्जर उम्र 34 वर्ष निवासी महरावड़ जिला सवाई माधोपुर और विनोद मीणा पुत्र रामस्वरूप मीणा उम्र 32 वर्ष निवासी सुंदरी थाना बाटोदा जिला सवाई माधोपुर हाल कच्ची बस्ती मंडावरी जिला दौसा से पूछताछ की गई. 

आरोपियों ने निवाई से क्रेटा चोरी करना स्वीकार किया. आरोपियों को प्रकरण में वंचित होने के कारण प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया गया है. आरोपी कुंजीलाल के विरुद्ध वाहन चोरी के 47 प्रकरण दर्ज है जबकि आरोपी विनोद कुमार मीणा के वाहन चोरी के 40 प्रकरण दर्ज है. आरोपी को पकड़ने में एएसआई देवा लाल, कॉन्स्टेबल धर्मराज, अभिषेक, शयोराम, राजेश की अहम भूमिका रही है.

Reporter- Purshottam Joshi

ये भी पढ़ें-  हाइपरटेंशन से होती है दिल से जुड़ी ये घातक बीमारी, जीवनशैली में बदलाव से बच सकती है जिंदगी

Trending news