Tonk news: टोंक के पीपलू उपखंड क्षेत्र के डोडवाड़ी से गाता जाने वाले रास्ते पर शंकर मीना की हत्या कर शव सड़क किनारे झाड़ियों में फेंकने के मामले में सांसद हनुमान बेनीवाल और सांसद किरोड़ी लाल मीना के ट्वीट के बाद हेड कॉन्स्टेबल सहित 3 को सस्पेंड कर दिया गया है.
Trending Photos
Tonk: टोंक जिले के पीपलू उपखंड क्षेत्र के डोडवाड़ी से गाता जाने वाले रास्ते पर गाता मोड़ के यहां मंगलवार देर रात्रि को अज्ञात जनों ने युवक शंकर मीना की हत्या कर शव सड़क किनारे झाड़ियों में फेंकने के मामले में परिजन ग्रामीणों के साथ पिछले 24 घंटे से शव लेकर धरने पर बैठे हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज, अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना सहित एसटीएफ,आरएसी का भारी पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात हैं.
सांसद किरोड़ी लाल मीना और बेनीवाल ने किया ट्वीट
.@RajGovOfficial @RajCMO को शंकरलाल जी मीणा के जघन्य हत्याकांड में पीड़ित परिवार की मंशा के अनुरूप तत्काल न्यायोचित कार्यवाही करनी चाहिए ! pic.twitter.com/FTfCFMhu4U
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) June 29, 2023
वहीं पूरे मामले को लेकर भाजपा से लेकर आरएलपी कांग्रेस सरकार और पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों पर जमकर हमलावर है. एक ओर सांसद किरोड़ी लाल मीना ने ट्वीट कर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है तो वहीं आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी ट्वीट कर गम्भीर आरोप लगा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. देर रात आरएलपी विधायक पुखराज गर्ग, इंदिरा बावरी ने घटनास्थल पहुंच परिजनों और ग्रामीणों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया है. वहीं मृतक की शिनाख्त शंकर (24) पुत्र कैलाश निवासी अरनिया कांकड़ के रूप में हुई.
टोंक जिले के पीपलू थाना क्षेत्र में बजरी लीज धारक के गुंडों द्वारा शंकर मीणा की हत्या का समाचार बहुत ही दु: खद एवं निंदनीय है
मैं बजरी माफियाओं के खिलाफ लगातार संघर्ष करता रहा हूं, मेरी राज्य सरकार एवं प्रशासन से मांग है के अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करें/2
— Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) June 28, 2023
ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए आरोप
मौके पर सबसे पहले मृतक के चाचा और भाई पहुंचे, लेकिन युवक का शव देखते हुए बेसुध हो गए. मृतक युवक के पिता कैलाश परिवारिक कार्य से जयपुर जिले के गोनेर गए हुए थे. दोपहर को वे भी मौके पर पहुंच गए. पिता ने कहा कि उनके बेटे का मर्डर हुआ है, उनको न्याय मिलना चाहिए. वहीं दिनभर अधिकारी समझाने में लगे रहे कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए उठाने दिया जाए.
इधर भीड़ एवम पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर मौजूद था. इसी दौरान बनास नदी में लीज धारकों के वाहनों, कंटेनर, ट्रेलर में आगजनी की धुआं उठने लगी. घटनास्थल से आगजनी दिखाई दे रही थी. हालांकि वाहनों को आग के हवाले किसने इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई हैं.
पुलिस अधीक्षक ने किया सस्पेंड
इधर बिते दिन जिला पुलिस अधीक्षक राजर्सि राज ने आदेश जारी कर हेड कांस्टेबल राजेन्द्रकुमार, कांस्टेबल राहुल, चिरंजीलाल को निलंबित कर दिया. आदेश में बताया कि इनके विरुद्ध गंभीर आरोपों को लेकर विभागीय जांच प्रस्तावित हैं.
यह भी पढ़ें...
चार नहीं, 8 होंगे सावन सोमवार, 19 साल बाद सावन में बन रहा ये बड़ा योग