Tonk news: निवाई में पहलवानों के समर्थन में कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान किसान नेता श्री राम चौधरी ने कहा कि पहलवानों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर देश का प्रत्येक व्यक्ति आक्रोशित है. पहलवानों को अपना ही मुकदमा दर्ज करवाने के लिए धरना प्रदर्शन देना पड़ रहा है.
Trending Photos
Tonk, Niwai: निवाई में पहलवानों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया. किसान नेता श्री राम चौधरी ने जानकारी देते बताया कि पहलवानों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर देश का प्रत्येक व्यक्ति आक्रोशित है. पहलवानों को अपना ही मुकदमा दर्ज करवाने के लिए धरना प्रदर्शन देना पड़ रहा है. वहीं केंद्र सरकार आरोपी बृजभूषण को बचाने का काम कर रही है. देश में केंद्र सरकार बहन बेटियों पर अत्याचार कर रही है. देश की पहलवान बेटियां शोषण के विरुद्ध न्याय के लिए लड़ रही है.
पहलवानों से साथ ऐसा करना निंदनीय- चौधरी
देश की राजधानी दिल्ली की सड़कों पर दुर्ग व्यवहार बेहद निंदनीय और शर्मनाक है. केंद्र की मोदी सरकार बीजेपी के सांसद बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार नहीं होने दे रही है. उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र में तानाशाह मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करना चाहिए.
आज पूरा देश पहलवानों के साथ खड़ा हुआ है. इस दौरान पूर्व शहर मंडल अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन ने भी केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान कहा कि केंद्र सरकार के इशारों पर आरोपी को सरकार बचाने का प्रयास कर रही है. जबकि मोदी सरकार को पहलवान बेटियों का साथ देना चाहिए. इस दौरान पूर्व विधायक कमल बैरवा, वरिष्ठ कांग्रेस के नेता सूरज भट्ट, पार्षद दयाराम चौधरी, यूथ अध्यक्ष मुकेश मीणा, भंवर लाल यादव, विनोद चौधरी, नसीर, कालू, बद्री मीणा, मदन चौधरी, सुदामा मीणा, किशन चौधरी, कैलाश चौधरी सहित सैकड़ों मौजूद थे.
बस स्टैंड से निकाला कैंडल मार्च
देर रात शहर के बस स्टैंड पर सैकड़ों सर्व समाज के लोग और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता बस स्टैंड पर एकत्रित हुए. एकत्रित होने के बाद बस स्टैंड पर कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारे लगाए. बस स्टैंड से सैकड़ों की संख्या में कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च अहिंसा सर्किल तक निकाला. इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान कार्यकर्ता हाथ पर तख्तियां लेकर कार्यवाही की मांग करते नजर आए.
ये भी पढ़े...
Reporter- Purshottam Joshi
ऋतुराज गायकवाड़ की दुल्हनिया उत्कर्षा पवार ने क्यों छुए धोनी के पैर, देखें वीडियो