टोंक में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे के दौरान रोडवेज बस डिवाइडर पर चढ़ गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में रेफर किया गया है.रोडवेज बहुत तेज गति से चल रही थी.
Trending Photos
Niwai: गुंसी रॉयल्टी नाके के समीप तेज गति से आ रही हरियाणा रोडवेज बस गुंसी रॉयल्टी नाके के समीप खड़े ट्रेलर से भिड़ंत हो गई. भिड़ंत के बाद रोडवेज बस डिवाइडर पर चढ़ गई. बस यात्रियों के अनुसार हादसा जोरदार बताया जा रहा है. आज ही क्षेत्र में जबरदस्त कोहरा देखने को मिला था. कोहरे के कारण भी हादसा हो सकता है.
दुर्घटना में एक दर्जन भर यात्री घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक संदीप सारस्वत मौके स्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एंबुलेंस की सहायता से प्राथमिक उपचार के लिए राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय निवाई भेजा. क्षेत्र में हादसे की जानकारी मिलते ही भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र जयसिंहपुरा और भाजपा नेता करण सिंह राजावत घटनास्थल पर पहुंचे और यात्रियों की कुशल पूछी.
खुद के निजी वाहन से यात्रियों को निवाई बस स्टैंड पर लाया और उनके गंतव्य स्थान पर भेजने के लिए बस में बिठाया. घायल यात्री मनीष कुमार मीणा ने जानकारी देते बताया कि वह कल अपना लाइसेंस लेने के लिए टॉप आया हुआ था और वह जयपुर पढ़ाई करता है.
सुबह की कोचिंग होने के कारण जल्द ही रोडवेज बस में बैठकर जयपुर जा रहा था. रोडवेज बहुत तेज गति से चल रही थी रास्ते में भी ड्राइवर ने तेज गति से ब्रेक लगाया था उस समय भी यात्रियों ने धीरे चलने के लिए कहा था. कोहरा अधिक होने के कारण ज्यादा दूर का वाहन दिखाई नहीं दे रहा था. गुंसी रॉयल्टी नाके के समीप खड़े ट्रेलर से रोडवेज की भिड़ंत हो गई.
भाजयुमो जिला अध्यक्ष नरेंद्र जय सिंहपुरा ने घटना के बारे में जानकारी देते बताया कि रॉयल्टी कर्मियों द्वारा रोड पर जो चेक पोस्ट लगाए जाते हैं जिससे रोड पूरी तरह बाधित होता है. आने जाने वाले यात्रियों को भी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है. यात्रियों द्वारा कुछ कहने पर रॉयल्टी कर्मी लड़ाई के लिए आतुर हो जाते हैं. और आज भी रॉयल्टी नाके के समीप खड़े ट्रेलर के कारण यह हादसा हुआ. आगर जिले भर में रॉयल्टी नाके वाले चेक पोस्ट नहीं हटाते हैं तो जिले भर में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा और कहा कि इससे बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी.
पुलिस उप अधीक्षक संदीप सारस्वत ने जानकारी देते बताया कि आज सुबह बस और ट्रक में दुर्घटना होने की जानकारी मिली. तुरंत प्रभाव से मय जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रेलर को साइड में खड़ा करवाया गया. घायलों को बस से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय निवाई भेजा गया. घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक महोदय मनीष त्रिपाठी को फोन के माध्यम से दी गई. जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि तुरंत प्रभाव से नाका कर्मियों द्वारा जो बेरी गेट लगाए गए हैं उसे तुरंत प्रभाव से हटवाया जाए और निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में भी बेरी गेट रोड पर नहीं लगाया जाए. अगर नाका कर्मी ऐसे करते पाए गए तो नियम विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह यात्री हुए घायल
जानकारी के अनुसार1. जिग्गी पुत्र काजी उम्र 35 वर्ष निवासी सोजत पाली बूंदी से जयपुर की ओर जा रहा था.2. नवराज सिद्धू जगजीत सिद्धू उम्र 23 वर्ष निवासी देवली 3. पवन गौतम पुत्र कुंजबिहारी गौतम उम्र 41 वर्ष 4. संतरा पत्नी महावीर जाट उम्र 60 वर्ष बूंदी से जा रहीथी.5. सोमय पुत्र ललित उम्र 20 वर्ष गांधी पार्क टोंक .6. दीपिका पत्नी सुरेंद्र सिंह उम्र 30 वर्ष डिग्गी चौसला को निवाई राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया. जहां पर डॉक्टर योगेंद्र सिंह द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया वहीं गंभीर रूप से घायल होने पर दीपिका पत्नी सुरेंद्र सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी डिग्गी चौसला को जयपुर के लिए रेफर किया गया है.
वही 108 एंबुलेंस के ड्राइवर शंकर लाल चौधरी और नर्सिंग स्टाफ के राकेश मीणा ने घायल मनीष मीणा पुत्र तेजमल मीणा उम्र 22 वर्ष निवासी छान टोंक तथा घायल राकेश सिंह जो कि कोटा से जयपुर की ओर जा रहा था उनका घटनास्थल पर ही इलाज किया. वहीं अन्य घायल निजी वाहन से इलाज के लिए निकल गए.
Reporter-Purshottam Joshi
यह भी पढे़ं- Video: शख्स ने कोबरा पर साधा निशाना तो नाराज हुए नागराज, तुरंत दी कर्मों की सजा
यह भी पढे़ं- Viral: अर्थी पर पड़े शख्स ने पी सिगरेट तो उड़ गए लोगों के होश, वीडियो देख घूम गया सिर
यह भी पढे़ं- बहन को ससुराल छोड़ने गया था भाई, लोगों ने जबरन करवा दी ननद से शादी, रोता रह गया बेचारा
यह भी पढे़ं- स्कूटी लेकर सीधे नाले में जा गिरीं तीन लड़कियां, लोग बोले- ये काली परियां कहां से आ गई