Niwai: मेरे पिता का सपना था कि मैं गांव के लिए कुछ करूं तो 6 कॉलेज खुलवाए- विधायक प्रशांत बैरवा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1640815

Niwai: मेरे पिता का सपना था कि मैं गांव के लिए कुछ करूं तो 6 कॉलेज खुलवाए- विधायक प्रशांत बैरवा

Tonk News: केरोद मोड़ झिलाइ रोड पर कृषि महाविद्यालय (agriculture college) भवन का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया. झिलाय मंडल के कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद सिंह कसाना ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में विधायक प्रशांत बैरवा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. 

 

Niwai: मेरे पिता का सपना था कि मैं गांव के लिए कुछ करूं तो 6 कॉलेज खुलवाए- विधायक प्रशांत बैरवा

Tonk News, Niwai: केरोद मोड़ झिलाइ रोड पर कृषि महाविद्यालय भवन का शिलान्यास कार्यक्रम दोपहर 12:15 आयोजित किया गया. झिलाय मंडल के कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद सिंह कसाना ने जानकारी देते बताया कि आज निवाई पीपलू विधायक प्रशांत बैरवा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे. 

वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जोबनेर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बलराज सिंह , विशिष्ट अतिथि पीसीसी सदस्य सदस्य ब्रह्म प्रकाश गुर्जर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट शंकर चौधरी, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पारस पहाड़ी, पार्षद प्रदीप पारीक, पूर्व शहर मंडल अध्यक्ष महावीर प्रसाद पराना, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश चौधरी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे. इस दौरान विधायक प्रशांत बैरवा और कुलपति प्रोफेसर बलराज सिंह और अतिथियों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर नवीन कृषि महाविद्यालय की नीव की पूजा की. 

विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण किया गया. इस दौरान अतिथियों ने नीव का पत्थर रखकर नवीन विश्वविद्यालय का शिलान्यास कार्यक्रम किया. कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती गीत गाकर और अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. निवाई पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा का कृषि महाविद्यालय के द्वारा अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया.

कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के डीन आर पी जाट ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में कृषि महाविद्यालय खोले जा रहे हैं. कृषि महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को अध्ययन करने में जहां सरलता होगी वही किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा. कृषि महाविद्यालय 21 सितंबर 2021 को झिलाई में राजकीय विद्यालय में कृषि महाविद्यालय का संचालन किया जा रहा था. लेकिन आज कृषि महाविद्यालय नीव की पूजा की गई है. कृषि महाविद्यालय खुलने से विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा. राजस्थान में निवाई ऐसी जगह है जिसमें 3 महीने में भूमि आवंटन, सीमा ज्ञान, कृषि महाविद्यालय के उपकरण दिए गए हैं. महाविद्यालय में प्रथम और द्वितीय वर्ष छात्र अध्यन कर रहे हैं. कृषि महाविद्यालय में 24 छात्राएं अध्यन कर रही है.

जोबनेर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बलराज सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में पांच कृषि विश्वविद्यालय संचालित है. जोबनेर विश्वविद्यालय में एग्रीकल्चर कॉलेज अध्ययनरत है. जिसमें प्राइवेट कॉलेज को भी संबोधित किया गया है. राजस्थान में पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय की भी स्थापना की गई है. कृषि विकास, कृषि अनुसंधान की ओर राजस्थान सरकार अग्रसर है. लंबी वायरस से पशुओं को भी काफी नुकसान हुआ है. राजस्थान कृषि और पशुधन पर आधारित प्रदेश है. क्षेत्र के किसानों को कृषि महाविद्यालय से अधिक लाभ प्राप्त होगा.

निवाई पीपलू विधायक प्रशांत बैरवा ने संबोधित करते हुए कहा कि यह सपना मेरे पिता जी का था कि मैं मेरे गांव के लिए कुछ करू. निवाई पीपलू विधानसभा क्षेत्र में छह कॉलेजों की स्थापना की गई है. निवाई पीपलू क्षेत्र में नहर का भी काम शुरू हो गया है. क्षेत्र में 11 एनीकट का कार्य किया जाएगा. निवाई पीपलू क्षेत्र में शिक्षा की ओर लगातार प्रयास किए गए हैं. अगर निवाई पीपलू की जनता मुझे दोबारा विधायक बनाती है तो मैं क्षेत्र में लॉ कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना करूंगा. 

निवाई पीपलू विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो मांगा है वह जनता के लिए दिए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुझे बेटे की तरह मानते हैं जनता के लिए जो मांगा उन्होंने दिया है. निवाई पीपलू विधानसभा क्षेत्र में 70 वर्ष में जो कार्य नहीं हुए हैं वह कार्य इन 4 सालों में किए गए हैं. कार्यक्रम में देवनारायण पीटीआई, कन्हैयालाल संगत, सरपंच पृथ्वीराज मीणा, कांता देवी संगत, विनोद जायसवाल, अज्जू कुरेशी, सहित विद्यालय के प्राचार्य, ग्रामीण और किसान मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें...

Bhediya OTT Release: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है "भेड़िया", जानें मूवी को लेकर Jio की क्यों हो रही चर्चा

SSC CGL Notification 2023: सीजीएल परीक्षा की अधिसूचना जारी, जानें कितनी हैं वेकेंसी, 3 मई तक कर सकेंगे आवेदन

Trending news