Tonk News:राजस्थान के टोंक जिले के बनेठा उप तहसील मुख्यालय पर सरपंच उपचुनाव को लेकर तस्वीर साफ हो गई है.अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित सरपंच सीट के लिए 30 जून को मतदान केंद्र राउमावि में मतदाताओं द्वारा मतदान किया जाएगा .
Trending Photos
Tonk News:राजस्थान के टोंक जिले के बनेठा उप तहसील मुख्यालय पर सरपंच उपचुनाव को लेकर तस्वीर साफ हो गई है. नाम वापसी की समय-सीमा समाप्त होने के बाद गोपियां देवी एवं फोरन्ती देवी में ही आमने-सामने का मुकाबला होगा.
अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित सरपंच सीट के लिए 30 जून को मतदान केंद्र राउमावि में मतदाताओं द्वारा मतदान किया जाएगा . उपचुनाव में सरपंच के लिए केवल दो महिला प्रत्याशी ही आमने-सामने होने से चुनाव को लेकर कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है.
चुनाव अधिकारी अल्लादिया सारन ने बताया कि बनेठा में सरपंच उपचुनाव के लिए दो नामांकन पत्र दाखिल कराये गए. जांच पड़ताल करने पर दोनों नामांकन पत्र एवं दस्तावेज सही पाए गए. प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी के समय सीमा तक किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया.
#उनियारा बनेठा में सरपंच उपचुनाव को लेकर तस्वीर हुई साफ
गोप्या देवी तथा फोरन्ती देवी में ही आमने-सामने का होगा मुकाबला होगा, नाम वापसी समय में दाखिल नामांकन में से किसी ने भी नहीं लिया नाम वापिस, इसलिए दोनों उम्मीदवारों के बीच ही होगी कड़ी टक्कर, वहीं दोनों प्रत्याशी को भी चुनाव…
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) June 22, 2024
जिसके बाद प्रत्याशी गोपियां देवी पत्नी शंकर लाल मीणा निवासी सरदारपुरा को बल्ला एवं फोरन्ती देवी पत्नी रामराज मीणा निवासी मीणौ की झौपडिया को आलमारी चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं.
सरपंच पद के लिए 30 जून रविवार को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान केंद्र राउमावि बनेठा में मतदाताओं से वोट डलवायें जायेंगे . मतदान के पश्चात मतगणना कर विजयी प्रत्याशी की घोषणा की जायेगी.
यह भी पढ़ें:मुख मार्ग खंडवा सड़क मार्ग पर बने हैं अनगिनत गड्ढे,वाहन चालक सहित आम लोग परेशान
यह भी पढ़ें:कर्ज से जल्द छुटकारा दिलाएं, किचन में रखी पीली हल्दी के ये असरदार उपाय